Advertisment

CG Ramlalla Darshan Train: छत्तीसगढ़ से इस दिन रवाना होगी श्रीरामलला दर्शन के लिए विशेष ट्रेन, निशुल्क होगी यात्रा

CG Ramlalla Darshan Special Train 2025 free trip: छत्तीसगढ़ सरकार की श्रीरामलला दर्शन योजना फिर शुरू हो गई है। 15 जुलाई को रायपुर से वाराणसी और अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन रवाना होगी। 302 श्रद्धालुओं को मुफ्त यात्रा।

author-image
Shashank Kumar
CG Ramlalla Darshan Special Train 2025 free trip

CG Ramlalla Darshan Special Train 2025 free trip

CG Ramlalla Darshan Special Train 2025: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा श्रद्धालुओं को श्रीरामलला (Shri Ram Lalla Darshan) के दर्शन कराने के लिए संचालित की जा रही श्रीरामलला दर्शन योजना (Ram Lalla Darshan Yojana) एक बार फिर शुरू हो रही है। 15 जुलाई 2025 को राजधानी रायपुर से अयोध्या और वाराणसी के लिए एक विशेष ट्रेन (Special Train for Ayodhya) रवाना की जाएगी, जिसमें कुल 302 तीर्थयात्री शामिल होंगे। यह योजना बीते पांच महीनों से बंद थी, जिसे अब फिर से समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department Chhattisgarh) द्वारा शुरू किया जा रहा है।

Advertisment

सरकार कराएगी वाराणसी-अयोध्या दर्शन एक साथ

[caption id="attachment_857323" align="alignnone" width="1086"]CG Ramlalla Darshan Special Train 2025 free trip CG Ramlalla Darshan Special Train 2025 free trip[/caption]

समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ-साथ वाराणसी (Ayodhya and Varanasi Tour Package) के भी दर्शन कराए जाएंगे। पूरी यात्रा सरकार के खर्च पर होगी और यात्रियों को दर्शन के साथ-साथ रहने, खाने-पीने और दर्शन सुविधा का भी लाभ मिलेगा। यह फ्री दर्शन यात्रा योजना (Free Pilgrimage Tour from Raipur to Ayodhya) श्रद्धालुओं के लिए बेहद सुखद अनुभव प्रदान करने वाली है।

यात्रा का पूरा शेड्यूल और सुविधाएं

यह विशेष ट्रेन (CG Ramlalla Darshan Train) 15 जुलाई (मंगलवार) को दोपहर 1:10 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इसके बाद यह ट्रेन बुधवार की सुबह 10:15 बजे वाराणसी पहुंचेगी। दर्शन के बाद ट्रेन गुरुवार की सुबह वाराणसी से अयोध्या के लिए रवाना होगी और दोपहर 1:30 बजे अयोध्या पहुंचेगी। श्रद्धालु 17 जुलाई की रात 10 बजे अयोध्या से लौटेंगे और 18 जुलाई की रात 10 बजे रायपुर वापस आएंगे।

Advertisment

इस ट्रेन (CG Ramlalla Darshan Train) में 12 कोच की व्यवस्था की गई है, जिसमें यात्रियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं रहेंगी। यात्रा के दौरान नाश्ता, भोजन, ठहरने और मंदिर दर्शन की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। यह योजना न सिर्फ आस्था से जुड़ी है बल्कि राज्य सरकार द्वारा धर्म पर्यटन (Religious Tourism) को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

ये भी पढ़ें:  CG Local Passenger Trains: 15 जुलाई से इस रूट पर फिर दौड़ेंगी लोकल मेमू-डेमू ट्रेनें, दैनिक यात्रियों को मिलेगी राहत

रामभक्तों के लिए सुनहरा अवसर

श्रीरामलला दर्शन की यह निशुल्क यात्रा छत्तीसगढ़ के रामभक्तों के लिए एक सुनहरा अवसर (Golden Opportunity for Devotees) है। धार्मिक आस्था से जुड़े लोगों को इस यात्रा में भाग लेकर जीवन में पुण्य अर्जित करने का अवसर मिलेगा। अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) के भव्य दर्शन और काशी विश्वनाथ के पवित्र नगरी की अनुभूति इस यात्रा को अविस्मरणीय बना देगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh Weather Today: मानसून की रफ्तार धीमी, अगले 5 दिनों तक मध्य और दक्षिण जिलों में कम होगी बारिश

ये भी पढ़ें:   CG Trains Cancelled: भारी बारिश से थमे ट्रेनों के पहिए.. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

Advertisment
छत्तीसगढ़ रामलला दर्शन योजना 2025 Raipur to Ayodhya free train CG special train Ram Mandir Shri Ram Darshan Yatra 2025 Free pilgrimage train Chhattisgarh Ram Mandir tour package Raipur Ayodhya train schedule Ram temple visit Chhattisgarh CG govt pilgrimage scheme CG Ramlalla Darshan Special Train 2025 free trip
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें