हाइलाइट्स
- राज्यसभा सीट के लिए 27 फरवरी को वोटिंग
- 2 अप्रैल को खत्म हो रहा सरोज पांडेय का कार्यकाल
- बीजेपी में नामों को लेकर मंथन शुरू
रायपुर। CG Rajya Sabha Election: छत्तीसगढ़ में एक राज्यसभा सीट के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होगी. 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग कराई जाएगी. राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय का कार्यकाल 2 अप्रैल को खत्म हो रहा है. ऐसे में राज्यसभा के लिए बीजेपी में नामों को लेकर मंथन का दौर शुरू हो गया है. संगठन महामंत्री राम प्रताप सिंह, प्रेमप्रकाश पांडेय, सरोज पांडेय और वरिष्ठ बीजेपी नेता चिंतामणि महाराज का नाम चल रहा है.
कांग्रेस में प्रत्याशी खड़ा करने की हिम्मत नहीं: बृजमोहन
बीजेपी के प्लान (CG Rajya Sabha Election) को लेकर कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान सामने आया है. बृजमोहन ने कहा कि बीजेपी का राज्यसभा सदस्य बनना तय है और वह जीत कर भी आएगा. कांग्रेस अब अपना प्रत्याशी खड़ा करने की हिम्मत नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जनता ने तो बता दिया है कि तुमने अन्याय किया है. राहुल गांधी जितना घूमेंगे उतना ज्यादा बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ेगा.
सरोज पांडेय को मिले थे 51 वोट
बीजेपी नेत्री सरोज पांडेय प्रदेश की पहली निर्वाचित राज्यसभा (CG Rajya Sabha Election) सांसद बनी थीं. उस समय बीजेपी के 49 विधायक थे. सरोज को कुल 51 वोट मिले थे. प्रदेश के इतिहास में ये पहला मौका था जब राज्यसभा के लिए चुनाव हुआ था. बता दें कि पिछली बार कांग्रेस ने लेखराम साहू को मौका दिया था, लेकिन उन्हें भितरघात के चलते पार्टी के विधायकों के ही पूरे वोट नहीं मिल सके थे.
कौन हैं सरोज पांडेय?
सरोज पांडेय का जन्म 22 जून साल 1968 को छत्तीसगढ़ के भिलाई में हुआ था. सरोज पांडेय दुर्ग जिले से महापौर, विधायक और सांसद बनीं. सरोज साल 2000 पहली बार और 2005 में दूसरी बार दुर्ग की मेयर रहीं हैं. साल 2008 में पहली बार वैशाली नगर से विधायक बनीं. साल 2009 के दुर्ग संसदीय सीट से सांसद बनीं. साल 2013 में बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनीं. सरोज पांडेय ने पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. वह साल 2018 में पहली बार निर्वाचित राज्यसभा सांसद (CG Rajya Sabha Election) बनीं