Advertisment

राजनांदगांव में विवाहिता ने की खुदकुशी: कांग्रेस नेता की बहू ने लगाई फांसी, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

Chhattisgarh Rajnandgaon Congress Leader daughter-in-law Death Case Update छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां कांग्रेस नेता की बहू ने घर के अंदर पंखे से लटककर फांसी लगा दी।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Rajnandgaon Suicide

CG Rajnandgaon Suicide

हाइलाइट्स 

पुलिस कर रही आरोपी पति से पूछताछ 

पैसों की मांग का परिजनों का आरोप 

पति का आरोप किसी से बात करती थी

CG Rajnandgaon Suicide: छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां कांग्रेस नेता की बहू ने घर के अंदर पंखे से लटककर फांसी लगा दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि मृतका और कांग्रेस नेता के बेटे की शादी दो माह पहले ही हुई थी। इस सूचना के बाद मृतका के परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही घर से लेकर थाने तक जमकर हंगामा किया।

Advertisment

इस मामले में परिजनों का आरोप है कि दामाद उनकी बेटी से आए दिन पैसों की मांग करता था। बेटी रुपए नहीं दे पाती थी तो वह उसके साथ मार पीट करता था। परिजनों ने आगे बताया था कि वह मृतका को धमकी देता था कि वह पहले भी जेल जा चुका है, जो करना है कर लो। बता दें कि आरोपी पति घुमका से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रहे दुर्गेश द्विवेदी का बेटा है।

ड्राइवरी का काम करता है आरोपी

[caption id="attachment_782359" align="alignnone" width="614"]Rajnandgaon Suicide विवाह संस्‍कार के दौरान मृतका और उसका पति (फाइल फोटो, स्रोत सोशल मीडिया)[/caption]

मृतका के परिजनों के हंगामा करने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। ग्राम सलोनी निवासी भूमिका दुबे (24) का विवाह कांग्रेस नेता के बेटे सोनल द्विवेदी (28) से 22 जनवरी 2025 को हुआ था। सोनल द्विवेदी ड्राइवर है। भूमिका दुबे की लाश 22 मार्च की शाम करीब 6 बजे उसके ससुराल में एक कमरे में पंखे पर लटकी मिली थी।  ससुराल पक्ष ने जानकारी दी थी कि उसने ऊपर कमरे में फांसी लगा ली।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: राष्‍ट्रपति का छत्‍तीसगढ़ दौरा: द्रौपदी मुर्मू ने विधानसभा में जय जोहार से शुरू किया संबोधन, मातृशक्ति का प्रतीक राज्‍य

रात में पहुंचे परिजन, हंगामा

सूचना के बाद उसी रात करीब 8 बजे मृतका के पिता सजीवन दुबे और परिजन ग्रामीणों के साथ घुमका पहुंचे। जहां परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि दामाद शादी के बाद से ही भूमिका को पैसे की मांग करता था और प्रताड़ित करता था। पति का आरोप है कि मृतका किसी अन्‍य लड़के से बात करती थी, इसलिए दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था।

ये खबर भी पढ़ें: Gudi Padwa 2025: 30 मार्च को मनाया जाएगा गुड़ी पड़वा, जानिए शुभ मुहूर्त, महत्व, पूजा विधि, घर पर कैसे बनाएं गुड़ी

Advertisment
rajnandgaon news Rajnandgaon Durgesh Dwivedi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें