Advertisment

राजनांदगांव में कोटवारों की पदयात्रा: सीएम को ज्ञापन सौंपने रायपुर तक जाएंगे, मानदेय बढ़ाने समेत कई मांगों को लेकर धरना

Rajnandgaon Kotwar Protest: राजनांदगांव में कोटवारों की पदयात्रा, सीएम को ज्ञापन सौंपने रायपुर तक जाएंगे, मानदेय बढ़ाने समेत कई मांगों को लेकर धरना

author-image
Harsh Verma
Rajnandgaon Kotwar Protest

Rajnandgaon Kotwar Protest: राजनांदगांव में कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ (Kotwar Association of Chhattisgarh) के बैनर तले सैकड़ों कोटवारों ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। जिलेभर से जुटे कोटवारों ने फ्लाईओवर के नीचे धरना दिया और फिर भारत माता व महात्मा गांधी के तेलचित्र के साथ पदयात्रा (March) शुरू की। यह यात्रा कलेक्टोरेट कार्यालय से होते हुए मुख्यमंत्री निवास रायपुर (CM House Raipur) की ओर रवाना हुई।

Advertisment

यह भी पढ़ें: सरगुजा जिले में पीडीएस घोटाले का खुलासा: दुकान में 65 लाख रुपए का राशन शार्टेज, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पर मामला दर्ज

मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

कोटवार संगठन (Kotwar Organization) ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) के नाम ज्ञापन सौंपा है। इसमें कहा गया है कि जिन कोटवारों के पास सेवा भूमि (Service Land) नहीं है, उन्हें वर्तमान 6 हज़ार रुपये की जगह 12 हज़ार रुपये मासिक मानदेय (Honorarium) दिया जाए। वहीं जिनके पास 3 एकड़ तक भूमि है, उन्हें 11 हज़ार रुपये, 3 से 7.5 एकड़ तक वालों को 9 हज़ार रुपये और 7.5 एकड़ से अधिक भूमि वालों को 6 हज़ार रुपये दिए जाएं।

सेवा निवृत्त कोटवारों के लिए सम्मान राशि की मांग

ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि सेवा निवृत्त होने वाले कोटवारों (Retired Kotwars) को 5 लाख रुपये एकमुश्त सहायता राशि दी जाए। इसके अलावा हर वर्ष एक हज़ार रुपये की सम्मान राशि (Honor Amount) दिए जाने की भी मांग शामिल है। संगठन ने कहा कि कोटवार ग्रामीण शासन की रीढ़ हैं, लेकिन उन्हें न तो पर्याप्त वेतन मिलता है और न ही सेवानिवृत्ति लाभ।

Advertisment

“हम शासन का हिस्सा, पर अधिकारों से वंचित”

धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कोटवार गांवों में राजस्व कार्य, जनगणना, सर्वेक्षण और सरकारी योजनाओं की निगरानी जैसे जिम्मेदार काम करते हैं, लेकिन सरकार उनकी स्थिति सुधारने में नाकाम रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो राज्यभर में आंदोलन (Protest) को और तेज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को करारा झटका: अबूझमाड़ में 7 महिला सहित 16 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 70 लाख का था इनाम

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें