Advertisment

CG News: राजनांदगांव में मां ने दिव्यांग बेटे को पेट्रोल डालकर जलाया, शराब और गाली-गलौच से थी परेशान, इलाज के दौरान मौ

Rajnandgaon Murder Case: राजनांदगांव में मां ने दिव्यांग बेटे को पेट्रोल डालकर जलाया, शराब और गाली-गलौच से थी परेशान, इलाज के दौरान मौ

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh News

Rajnandgaon Murder Case: राजनांदगांव जिले (Rajnandgaon District) के अटल आवास कॉलोनी (Atal Awas Colony) पेण्ड्री में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को झकझोर दिया। यहां एक मां ने अपने ही दिव्यांग बेटे (Disabled Son) को आग के हवाले कर दिया। बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई और अब मां जेल की सलाखों के पीछे है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बलरामपुर के DSP याकूब मेमन को रेप केस में अग्रिम जमानत: महिला ने ब्लैकमेलिंग का भी लगाया है आरोप, जानें पूरा मामला

झगड़े से शुरू हुई वारदात

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक विरेन्द्र साहू (Virendra Sahu) अपने परिवार के साथ अटल आवास कॉलोनी में रहता था। 22 सितंबर की सुबह उसका अपनी मां सुहागा बाई साहू (Suhaga Bai Sahu) से विवाद हुआ। आरोप है कि लगातार शराब (Liquor) पीने और गाली-गलौच (Abuse) करने से परेशान होकर मां ने यह खौफनाक कदम उठाया।

पेट्रोल डालकर लगाई आग

सुबह लगभग 9:45 बजे जब विरेन्द्र की पत्नी हिना (Hina Sahu) बच्चों को स्कूल छोड़ने गई हुई थी, तभी मां सुहागा बाई ने अपने ही बेटे पर पेट्रोल (Petrol) छिड़ककर आग लगा दी और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।

Advertisment

पड़ोसियों की आवाज सुनकर हिना घर लौटी और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। इसके बाद एम्बुलेंस (Ambulance) से गंभीर हालत में विरेन्द्र को शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Government Medical College Hospital) ले जाया गया।

इलाज के दौरान मौत

डॉक्टरों ने काफी प्रयास किया लेकिन गंभीर झुलसने के कारण विरेन्द्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही थाना लालबाग (Lalbagh Police Station) पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी राजेश साहू (Rajesh Sahu) ने टीम के साथ फरार मां की तलाश शुरू की। आरोपी सुहागा बाई साहू को गांधी चौक (Gandhi Chowk) स्थित अपनी बहन-दमाद के घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि उसका बेटा नशे और गाली-गलौज से कई वर्षों से परिवार को परेशान कर रहा था।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG News: सीएम साय ने किया ‘मनरेगा दर्पण’ का शुभारंभ, अब हर ग्रामीण को मोबाइल पर मिलेगी कामकाज की पूरी जानकारी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें