Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में टीआई के ट्रांसफर: राजनांदगांव में 13 थानाप्रभारी और 7 सब इंस्‍पेक्‍टर बदले, देखें SP के आदेश की लिस्‍ट

CG Police Transferred: राजनांदगांव में 13 थानाप्रभारी और 7 सब इंस्‍पेक्‍टर बदले, एसपी के आदेश के अनुसार ट्रैफिक प्रभारी अजय खेस पुलिस लाइन भेजे गए हैं। टीआई नंद किशोर गौतम एसपी कार्यालय से प्रभारी यातायात बनाए गए हैं। मिलन सिंह बोरतलाव से डीआरजी बनाए गए हैं।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Police Transferred

CG Police Transferred

CG Police Transferred: छत्‍तीसगढ़ राजनांदगांव जिले में बड़े स्‍तर पर थाना प्रभारियों और सब इंस्‍पेक्‍टर के ट्रांसफर किए गए हैं। जिले में कानून व्‍यवस्‍था और पुलिसिंग व्‍यवस्‍थाओं में बदलाव कर दुरुस्‍त करने के लिए ट्रांसफर किए गए हैं। इसको लेकर एसपी मोहित गर्ग ने आदेश जारी कर दिया है।

Advertisment

एसपी गर्ग के जारी आदेश में जिले के 13 थाना प्रभारियों का तबादला (CG Police Transferred) किया गया है। इसी के साथ ही 7 एसआई का भी ट्रांसफर किया गया है। जिले में बड़े स्‍तर पर हुए इस फेरबदल को कानून व्‍यवस्‍था में मजबूती लाने और लोगों का पुलिस के प्रति भरोसा जीतने से जोड़कर माना जा रहा है।

देखें किसे कहां मिली पो‍स्टिंग 

CG Rajnandgaon Police Transferred

Rajnandgaon Police Transferred

टीआई के बदले गए थाने

एसपी के आदेश के अनुसार ट्रैफिक प्रभारी अजय खेस पुलिस लाइन भेजे गए हैं। टीआई नंद किशोर गौतम एसपी कार्यालय से प्रभारी यातायात बनाए गए हैं। मिलन सिंह बोरतलाव से डीआरजी बनाए गए हैं। ओमप्रकाश ध्रुव (CG Police Transferred) को डीआरजी से प्रभारी कंट्रोल रूम बनाया गया। उपेंद्र कुमार शाह को डोंगरगांव से बोरतलाव पदस्‍थ किया गया। अवनीश श्रीवास रक्षित केंद्र से डोंगरगांव में पदस्‍थ।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1875798500719652938

संजय बरेठ कोतवाली से चिखली पदस्‍थ। रामेंद्र सिंह सोमनी से कोतवाली पदस्‍थ। टीआई एमन साहू रक्षित केंद्र से बसंतपुर पदस्‍थ। बसंतपुर टीआई सत्यनारायण देवांगन को थाना प्रभारी (CG Police Transferred) सोमनी पदस्‍थ किया। सीआर चंद्रा को एसपी कार्यालय पदस्‍थ किया। मनीष ध्रुवे चौकी प्रभारी सुकुलदैहान पदस्‍थ। राकेश मन्नाडे को सुकुलदैहान से रक्षित केंद्र में पदस्थ किया। एसआई राकेश पटेल बागनदी से बसंतपुर पदस्‍थ। देवादास भारती को बसंतपुर से बागनदी पदस्‍थ। ईशा ओगरेक को महिला प्रकोष्ठ से लालबाग भेजा है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्‍तार: दिल्‍ली हाईकमान से मिली हरी झंडी, दो नए मंत्रियों के साथ ही विभागों में भी होगा बदलाव

rajnandgaon police CG Police Transferred Rajnandgaon Police Transferred Rajnandgaon station incharge SP Mohit Garg
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें