Advertisment

छत्तीसगढ़ के राजिम में किसानों ने SDO को बनाया बंधक: नहर से पानी छोड़ने की कर रहे मांग, सूखने की कगार पर रबी फसल

CG Rajim Farmers Protest: छत्तीसगढ़ के राजिम में किसानों ने SDO को बनाया बंधक, नहर से पानी छोड़ने की कर रहे मांग, सूखने की कगार पर रबी फसल

author-image
Harsh Verma
CG Rajim Farmers Protest

हाइलाइट्स

  • राजिम में नहर का पानी न मिलने से किसान गुस्साए
  • सिंचाई विभाग के SDO को बनाया बंधक
  • बर्बादी की कगार पर रबी फसल
Advertisment

CG Rajim Farmers Protest: राजिम (Rajim) के फिंगेश्वर क्षेत्र (Fingeshwar Region) के ग्राम बेलर (Village Belar) में किसानों ने सिंचाई पानी (Irrigation Water) की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया। सोमवार को सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान सिंचाई विभाग (Irrigation Department) के सामने इकट्ठा हुए और लगातार पांच घंटे से ज्यादा धरने (Protest) पर बैठे रहे।

किसानों की नाराजगी का कारण यह है कि नहर से रबी फसल (Rabi Crop) के लिए आवश्यक पानी नहीं छोड़ा जा रहा है, जिससे उनकी फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं।

SDO को गांव में ही किया गया बंधक

छत्तीसगढ़ : पानी के लिए किसानों ने SDO को बनाया बंधक ! प्रशासन में मचा हड़कंप

आंदोलन के दौरान गुस्साए किसानों ने सिंचाई विभाग के उप अभियंता (SDO) को ग्राम बेलर में ही बंधक (Hostage) बना लिया। अधिकारियों को गांव से बाहर जाने नहीं दिया गया। किसानों ने स्पष्ट कहा कि जब तक जलाशय से पानी नहीं छोड़ा जाता, तब तक वे न तो धरना समाप्त करेंगे और न ही SDO को जाने देंगे।

Advertisment

इस घटनाक्रम से प्रशासन (Administration) में हड़कंप मच गया है और मौके पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है।

रबी फसल पर संकट, किसान बेहाल

किसानों का कहना है कि इस बार पहले ही बारिश कम हुई थी और अब नहरों में पानी न आने (No Canal Water) से रबी फसल पूरी तरह से बर्बाद होने की स्थिति में है। खेत सूख चुके हैं और गेहूं, चना जैसी फसलें मुरझा रही हैं।

यह भी पढ़ें: CG HSRP Number Plate Rules: छत्तीसगढ़ में अब हर गाड़ी पर लगेगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, नहीं लगाने पर कटेगा चालान

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें