Advertisment

CG News: महिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक पर आपत्तिजनक चैट वायरल, महिलाओं को ‘सेक्सी लुक’ में बुलाया, महिला आयोग की आपत्ति

CG News: महिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक पर आपत्तिजनक चैट वायरल, महिलाओं को ‘सेक्सी लुक’ में बुलाया, महिला आयोग की आपत्ति

author-image
Harsh Verma
CG News

CG News: राजधानी रायपुर (Raipur) में महिला चैंबर ऑफ कॉमर्स (Women Chamber of Commerce) की 19 सितंबर को होने वाली बैठक से पहले एक व्हाट्सएप चैट वायरल हो गई।

Advertisment

इस चैट में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इला गुप्ता (Dr. Ila Gupta) ने महिलाओं को निर्देश देते हुए लिखा कि वे ‘सेक्सी लुक’ में आएं, वेस्टर्न ड्रेस पहनें और ग्लैमरस मेकअप करें। जैसे ही यह मैसेज सोशल मीडिया पर सामने आया, विवाद खड़ा हो गया और इस पर कई संगठनों ने नाराजगी जताई।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव का एक्शन: समीक्षा बैठक में इस जिले के प्रभारी DEO को किया सस्पेंड

महिला आयोग ने जताई नाराजगी, कहा अपमानजनक है मैसेज

महिला आयोग (Women Commission) की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक (Dr. Kiranmayee Nayak) ने इस मैसेज को महिलाओं का अपमान बताते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज की। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और परंपरा महिलाओं की गरिमा को सशक्त बनाती है, लेकिन इस तरह के शब्द महिलाओं को बाजार की वस्तु की तरह पेश करने की मानसिकता को दर्शाते हैं।

Advertisment

नायक ने सवाल उठाया कि अगर यही शब्द कोई पुरुष इस्तेमाल करता तो इसे समाज कैसे लेता? उन्होंने कहा कि महिला चैंबर की अध्यक्ष को इस बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

विवाद बढ़ा तो डॉ. इला गुप्ता ने दी सफाई

बढ़ते विवाद को देखते हुए डॉ. इला गुप्ता सामने आईं और सफाई दी। उन्होंने कहा कि यह मैसेज सार्वजनिक तौर पर नहीं किया गया था, बल्कि चैंबर की बैठक के बाद जन्मदिन समारोह को लेकर ग्रुप में निजी तौर पर भेजा गया था। उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था, लेकिन अगर किसी को बुरा लगा है तो वे माफी मांगती हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: EOW ने रिटायर्ड IAS निरंजन दास को किया गिरफ्तार, पिछली कांग्रेस सरकार में थे आबकारी आयुक्त

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें