CG Waqf Board Notice: छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने रायपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे और बकाया किराए को लेकर सख्त रुख अपनाया है। बोर्ड ने मालवीय रोड सहित 40 से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी किया है। खास तौर पर मालवीय रोड के कारोबारियों को अंतिम नोटिस भेजा है।
राज्य वक्फ बोर्ड के मुताबिक, राजधानी रायपुर में लगभग 500 करोड़ रुपये (CG Waqf Board Notice) से अधिक मूल्य की वक्फ संपत्तियों पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा किया गया है। कुछ लोगों ने सालों से न तो तय किराया दिया और न ही जमीन के स्वामित्व से जुड़े दस्तावेज पेश किए हैं।
किराया दो या कागज लाओ, संपत्तियां होंगी सीज
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने कहा कि संबंधित (CG Waqf Board Notice) सभी लोगों को अंतिम नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्हें दो विकल्प दिए गए हैं- या तो सरकार द्वारा तय किराया दें या जमीन से जुड़े वैध दस्तावेज प्रस्तुत करें। ऐसा न करने की स्थिति में उन संपत्तियों को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
5723 वक्फ संपत्तियां, कुल वैल्यू 7000 करोड़
राज्य में कुल 5723 संपत्तियां वक्फ बोर्ड के अंतर्गत आती हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 7000 करोड़ रुपये से अधिक है। इनमें से बड़ी संख्या में संपत्तियों पर या तो अवैध कब्जा है या वर्षों से किराया नहीं दिया गया है। बोर्ड अब चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई की योजना बना रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Cabinet Meeting: साय सरकार की 29वीं मंत्रिपरिषद बैठक 4 जून को, मानसून से पहले खेती-किसानी पर हो सकते हैं अहम फैसले
कारोबारियों में हलचल, वक्फ बोर्ड सख्त
नोटिस के बाद शहर के कारोबारी हलचल में आ गए हैं। बोर्ड की सख्ती को देखते हुए अब कई लोग किराया चुकाने या दस्तावेज तैयार करने की तैयारी में जुट गए हैं। बता दें कि बोर्ड ने पहले भी नोटिस जारी किया था। उक्त नोटिस के बाद अब फिर से नोटिस जारी किया गया है। इस बार अंतिम चेतावनी कारोपियों को दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें: CG korea Snake Bite: कोरिया में सोते वक्त मासूम भाइयों को सांप ने काटा, दोनों की मौत, सदमे में मां की हालत गंभीर
हमारे पेज को फॉलो करें…
हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
https://www.facebook.com/Bansalnewsdigital/
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
https://www.youtube.com/channel/UCL_3_9PhDyZXu1oexm8gtFQ
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇