Raipur VIP Road Case: राजधानी रायपुर के VIP रोड पर उज़्बेकिस्तान की एक युवती द्वारा तीन युवकों को टक्कर मारने के मामले की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस घटना के बाद एक अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का पता लगाया है, जिसमें विदेशी युवतियों को भारत लाकर अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर हाईकोर्ट का अहम फैसला: रिटायर होने के 6 महीने बाद नहीं की जा सकती जीपीएफ से वसूली, पढ़ें क्या है पूरा मामला?
पुलिस रिमांड के दौरान मिली अहम जानकारियां
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि यह रैकेट एक संगठित तरीके से चल रहा था। इस मामले में तेलंगाना और त्रिपुरा की दो युवतियों समेत गैंग के डीलरों और लॉजिस्टिक सपोर्ट देने वाले दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है।
उज़्बेकिस्तान की युवती और उसके संपर्क में रहने वाले वकील भावेश आचार्य ने पुलिस रिमांड के दौरान कई अहम जानकारियां दी हैं।
30 जनवरी को भारत आई थी उज़्बेकिस्तानी युवती
जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी उज़्बेकिस्तानी युवती 30 जनवरी को भारत आई थी और 31 जनवरी को रायपुर पहुंची थी। पुलिस को इस मामले में एक डायरी भी मिली है, जिसमें ग्राहकों के नाम दर्ज हैं, जो आगे चलकर रैकेट में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने में मददगार हो सकती है।
पीटा एक्ट के तहत केस दर्ज
इस पूरे रैकेट का मुख्य सरगना अभी भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस सेक्स रैकेट से जुड़े पूरे गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा।
इस मामले में सरस्वती नगर और तेलीबांधा थाना क्षेत्रों में पीटा एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस जांच को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्य गिरफ्तार होंगे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: कांग्रेस को बड़ा झटका, दीपक बैज के करीबी समेत 50 समर्थकों ने छोड़ा पार्टी का हाथ