Advertisment

500 रुपए के लिए लड़की को बनाया बंधक: कांकेर से आदिवासी युवती को AIIMS में काम दिलाने के बहाने बुलाया, पुलिस ने छुड़ाया

Raipur Police Girl Rescue: 500 रुपए के लिए लड़की को बनाया बंधक, कांकेर से आदिवासी युवती को AIIMS में काम दिलाने के बहाने बुलाया, पुलिस ने छुड़ाया

author-image
Sanjeet Kumar
Raipur Police Girl Rescue

Raipur Police Girl Rescue

Raipur Police Girl Rescue: छत्‍तीसगढ़ रायपुर में एक आदिवासी युवती को पहले एम्‍स में काम दिलाने के बहाने बुलाया और जब लड़की को काम पसंद नहीं आया तो उसको बंधक बना लिया। बंधक भी मात्र 500 रुपए के लिए बनाया गया। आरोपियों ने लड़की को एम्स में केयर टेकर के काम के लिए बुलाया था।

Advertisment

कांकेर की रहने वाली युवती (Raipur Police Girl Rescue) को यह काम जमा नहीं इससे उसने ये काम करने से मना कर दिया। इसके बाद युवती ने अपने घर वापस लौटने की बात कही। इस पर एजेंसी के लोगों उसे जबरदस्‍ती रोक लिया और घर में बंधक बना लिया। इसकी सूचना लड़की ने अपने परिचित को दी। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने लड़की को रेस्क्यू किया।

इंस्‍टाग्राम में मिली थी काम की जानकारी

डीडी नगर थाना क्षेत्र इंद्रप्रस्थ में ये सब घटनाक्रम हुआ है। युवती (Raipur Police Girl Rescue) ने पुलिस को जनकारी दी कि उसका घर भानुप्रतापपुर कांकेर में है। कुछ दिनों पहले उसने इंस्टाग्राम में एक रील देखी थी। उस रील में एम्स अस्‍पताल रायपुर में मरीजों की देखरेख के लिए हेल्थ केयर टेकर की आवश्‍यकता बताई। उस रील में दिए नंबर पर उसने अपनी दो सहेलियों के साथ कॉल किया और काम के लिए पहुंची।

पहले वसूल लिए थे 500 रुपए

All three accused arrested in Raipur

युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपनी सहेलियों के साथ श्री राम चौक वृंदावन कॉलोनी गईं। जहां वे महावीर वर्मा नाम के व्यक्ति मिलीं। महावीर (Raipur Police Girl Rescue) उनको इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के एक मकान पर ले गया। जहां उनको जया यादव और फ्लैश साहू से मुलाकात कराई। जहां उनसे एक फॉर्म भरवाया और 500-500 रुपए भी लिए गए। इसके बाद उनको काम पर रख लिया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: ब्लैक स्लीट लॉन्ग ड्रेस में Tripti Dimri ने ढाया कहर, खूबसूरती देख नजरें नहीं हटा पाएंगे आप!

पुलिस ने किया रेस्‍क्‍यू

युवती ने बताया कि 10 दिसंबर को पीड़ित युवती (Raipur Police Girl Rescue) को काम पसंद नहीं आया तो उसने घर जाने की इच्‍छा जाहिर की। इस बारे में उसने जया यादव फ्लैश साहू और महावीर वर्मा कहा। इस पर तीनों ने पीड़िता को जाति सूचक शब्‍द कहकर जमकर गालियां दी। इतना ही नहीं उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

इसके बाद युवती को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया। युवती से वापस जाने की शर्त पर 500 रुपए की मांग की थी। इसके बाद युवती ने अपने एक परिचित को फोन किया और इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने ताला तोड़कर युवती का रेस्‍क्‍यू किया।

Advertisment

तीनों आरोपी को किया अरेस्‍ट

युवती का रेस्‍क्‍यू (Raipur Police Girl Rescue) करने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्‍ट कर लिया है। इस मामले में पुलिस आरोपी महावीर वर्मा, फलेश साहू और जया यादव से पूछताछ कर रही है। आरोपियों के कब्‍जे में और कितनी लड़कियां है। उनका यह धंधा कैसे चल रहा है, इस तरह के कई सवालों को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: CG में Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री ने सौंपा राष्‍ट्रपति पुलिस कलर फ्लैग, झंडे में 36 किले और बस्‍तर की संस्‍कृति

raipur crime Raipur Police Rescue Raipur Police Girl Rescue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें