CG Raipur Train Alert: रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर है। रेलवे प्रशासन ने 15 जुलाई से 4 अक्टूबर 2025 तक छह दिनों के लिए दो एक्सप्रेस ट्रेनों (Express Trains Cancelled) को रद्द करने और चार ट्रेनों के रूट (Train Route Diversion) बदलने की घोषणा की है। यह बदलाव (CG Train Alert) चक्रधरपुर मंडल (Chakradharpur Division) के गामहारीया जंक्शन-आदित्यपुर सेक्शन में अप और डाउन लाइन के आधुनिकीकरण कार्य (railway modernization work) के चलते किया गया है।
किन-किन ट्रेनों को किया गया रद्द (Cancelled Trains List):
- टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस (Tata-Bilaspur-Tata Express)
रद्द तिथि: 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 2 अगस्त 2025 - नेताजी सुभाष चंद्र बोस-टाटा एक्सप्रेस (Netaji Subhash Chandra Bose-Tata Express)
रद्द तिथि: 9, 12, 16, 19, 23, 26 अगस्त 2025
जिन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं (Train Route Change Details):
- पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस (Puri-Yoganagari Rishikesh Utkal Express)
रूट परिवर्तन तिथि: 18, 25 जुलाई, 1, 11, 18, 25 अगस्त
नया रूट: कटक, सम्बलपुर सिटी, झारसुगड़ा रोड और ईब होकर - योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस
रूट परिवर्तन तिथि: 14, 21, 28 जुलाई, 8, 15, 22, 29 अगस्त,
5, 12, 19, 26 सितंबर, 3 अक्टूबर
नया रूट: ईब, झारसुगड़ा रोड, सम्बलपुर सिटी और कटक होकर - दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस (Durg-Ara South Bihar Express)
रूट परिवर्तन तिथि: 15, 22, 29 जुलाई
नया रूट: सिनी और कांड्रा जंक्शन होकर - आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (Ara-Durg South Bihar Express)
रूट परिवर्तन तिथि: 18, 25 जुलाई और 1 अक्टूबर 2025
नया रूट: कांड्रा जंक्शन और सिनी होकर
रेलवे का यात्रियों से अनुरोध
रेलवे विभाग ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा तिथि से पहले ट्रेन स्टेटस (Train Status Update) अवश्य चेक करें और railyatri, NTES या IRCTC जैसे रेलवे सूचना ऐप्स (Railway Info Apps) की मदद लें।
क्यों हुआ ये बदलाव?
रेलवे (CG Train Alert) के अनुसार गामहारीया-आदित्यपुर सेक्शन में अप और डाउन लाइन के आधुनिकीकरण कार्य (Track Modernization Work) के चलते ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। इससे सुरक्षा और गति में सुधार (safety and speed improvement) के लिए संरचना को उन्नत किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Railways) के यात्रियों को अगले कुछ महीनों तक अपनी यात्रा योजना के अनुसार ट्रेन की स्थिति पर ध्यान देना होगा। Train cancellation और route diversion से प्रभावित यात्रियों को समय रहते वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। यह रिपोर्ट Google News और Discover के लिए SEO फ्रेंडली है और यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी और प्रासंगिक है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।