CG Raipur to Rajim Local Train Updates: छत्तीसगढ़वासियों के लिए एक और अच्छी खबर आई है। रेल मंत्रालय (Railway Ministry Approval) ने रायपुर से राजिम (जिसे छत्तीसगढ़ का प्रयागराज कहा जाता है) तक लोकल ट्रेन सेवा (Local Train Service Raipur to Rajim) शुरू करने की अनुमति दे दी है। रायपुर रेल मंडल को बिलासपुर जोन से इस संबंध में पत्र प्राप्त हो चुका है, जिससे यह साफ हो गया है कि अब किसी भी दिन से यह सेवा शुरू की जा सकती है।
राजिम रेलवे स्टेशन और ब्रॉडगेज लाइन का काम हुआ पूरा
पहले यहां नैरो गेज (Narrow Gauge to Broad Gauge Conversion) की ट्रेनें चलती थीं, लेकिन अब ब्रॉडगेज लाइन (Broad Gauge Line Rajim) का निर्माण और राजिम रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ज़ोन के महाप्रबंधक (SECR GM Inspection) ने हाल ही में निरीक्षण किया था और कुछ यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। जैसे ही इन सुधारों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा, वैसे ही ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी।
धमतरी तक ट्रेन के लिए 2026 तक का लक्ष्य
रेलवे सूत्रों के मुताबिक अभनपुर से धमतरी (Abhanpur to Dhamtari Rail Line) के बीच गेज कनवर्जन कार्य (Gauge Conversion Progress) तेजी से चल रहा है। रेलवे (CG Local Train Updates) का लक्ष्य है कि वर्ष 2026 तक इस रूट पर भी ट्रेन सेवाएं शुरू कर दी जाएं। इस दिशा में काम को गति दी जा रही है, जिससे जल्द ही छत्तीसगढ़ के अंदरूनी इलाकों को भी मजबूत रेल संपर्क (Rail Connectivity in Chhattisgarh) मिल सकेगा।
राजिम को मिलेगा धार्मिक और पर्यटन का नया आयाम
राजिम को छत्तीसगढ़ का प्रयागराज कहा जाता है क्योंकि यहां महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों का संगम होता है। यहां हर साल आयोजित होने वाला राजिम कुंभ (Rajim Kumbh Mela) राज्य के प्रमुख धार्मिक आयोजनों में से एक है। अब ट्रेन सेवा शुरू होने से इस धार्मिक नगरी तक पहुंचना आसान हो जाएगा, जिससे धार्मिक पर्यटन (Religious Tourism in Chhattisgarh) को भी नया बल मिलेगा।
स्थानीय व्यापार और रोजगार को मिलेगा प्रोत्साहन
नई ट्रेन सेवा से सिर्फ यात्रियों को सुविधा नहीं होगी, बल्कि राजिम, अभनपुर और धमतरी जैसे कस्बों के व्यापार (Local Economy Boost) और रोजगार को भी नई उड़ान मिलेगी। साथ ही रायपुर से आसपास के क्षेत्रों का संपर्क भी और मजबूत होगा, जिससे क्षेत्रीय विकास (Regional Development Chhattisgarh) को बढ़ावा मिलेगा।
ये भी पढ़ें: CG School News: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में आयोजित होगा मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान, हर विद्यालय की होगी निगरानी
विकास की पटरी पर दौड़ रहा छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की जनता को लंबे समय से इस ट्रेन सेवा का इंतजार था। अब जब कि रेल मंत्रालय से हरी झंडी मिल चुकी है, आने वाले समय में यह सेवा लोगों की ज़िंदगी को आसान बना देगी। साथ ही छत्तीसगढ़ के रेल नेटवर्क (Chhattisgarh Rail Network Expansion) में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जो राज्य के समग्र विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
ये भी पढ़ें: CG Police Promotion News: छत्तीसगढ़ पुलिस में पदोन्नति की बड़ी खबर, 68 ASI बनेंगे SI, योग्यता सूची जारी
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।