CG Raipur Suicide Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खुदकुशी के दो हाई प्रोफाइल मामले सामने आए हैं। दोनों में मरने वालों ने सुसाइड नोट छोड़ा है। सुसाइड नोट की राइटिंग की जांच अब तक नहीं की गई है। वजह दोनों सुसाइड नोट में रसूखदारों के नाम हैं, और उन्हें ही मौत का ज़िम्मेदार बताया गया है।
पुरानी बस्ती के एक मामले में सरकारी कर्मचारी (CG Raipur Suicide Case) मृतक प्रदीप उपाध्याय ने अपने सुसाइड नोट में तीन एडीएम और कलेक्टर की स्टेनो का नाम लिखा है, और उन्हें अपनी मौत का ज़िम्मेदार बताया है। दूसरी घटना खम्हारडीह इलाके की है, इसमें मृतक प्रतीक सैमुअल ने एक पुलिस अधिकारी की पत्नी समेत तीन महिलाओं और एक युवक का नाम लिखकर, उन्हें अपनी मौत का ज़िम्मेदार बताया है।
सुसाइड नोट राइटिंग की जांच नहीं हुई
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (CG Raipur Suicide Case) में दो हाई प्रोफाइल खुदकुशी मामले से अब तक पर्दा नहीं उठा है। क्योंकि मामले में अब तक राइटिंग की जांच नहीं हो पाई है। पहला मामला पुरानी बस्ती और दूसरा खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है। इन दोनों केस में सुसाइट नोट में हाईप्रोफाइल लोगों के नाम लिखे गए हैं। इस मामले में राइटिंग की जांच नहीं की जा रही है।
मामले की जांच की रफ्तार बहुत धीमी
पुरानी बस्ती के एक मामले में सरकारी कर्मचारी मृतक (CG Raipur Suicide Case) प्रदीप उपाध्याय ने अपने सुसाइड नोट में तीन एडीएम और कलेक्टर की स्टेनो का नाम लिखा है। उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। दूसरी घटना खम्हारडीह इलाके की है।
इसमें मृतक प्रतीक सैमुअल ने एक पुलिस अधिकारी की पत्नी सहित तीन महिलाओं और एक युवक का नाम लिखकर उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। दोनों ही मामले में सुसाइड नोट (CG Raipur Suicide Case) की अब तक जांच नहीं हो पाई है। वहीं खम्हारडीह मामले में एक महिला का नाम जिले के बाहर के पुलिस अधिकारी की पत्नी का है।
इसके चलते मामले की जांच थम गई है। मृतक के मोबाइल पर कॉल डिटेल, लैपटॉल समेत कई चीजों की जांच भी नहीं की गई है। हालांकि पुरानी बस्ती मामले पर अब रायपुर संभागायुक्त प्रदीप उपाध्याय की आत्महत्या मामले की जांच करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Israeli Air Strikes On Lebanon: लेबनान में नहीं थम रहा मौत का कहर! इजरायल ने फिर किए हमले, बच्चों सहित 40 लोगों की मौत