/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/India-South-Africa-ODI-1.webp)
हाइलाइट्स
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच
- शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होगा आयोजित
- वनडे सीरीज के तीन मैचों में रायपुर दूसरा मैच करेगा होस्ट
India-South Africa ODI: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच रायपुर में आयोजित होगा।
यह मैच 3 दिसंबर 2025 को परसदा स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई (BCCI) ने कोलकाता में बैठक के दौरान इस दौरे को अंतिम रूप दिया।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ वन विभाग में कार्रवाई: विधानसभा में गलत जानकारी देने पर 5 निलंबित, वन मंत्री ने दिया ये निर्देश
टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली और दूसरा गुवाहाटी में होगा
/bansal-news/media/post_attachments/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/22/WlguWqzxlJnHnyp2ioWk.jpg)
दक्षिण अफ्रीका नवंबर 2025 में भारत दौरे पर आएगी। इस दौरे में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली और दूसरा गुवाहाटी में होगा।
गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में यह पहला टेस्ट मैच होगा, जो 22-26 नवंबर के बीच आयोजित होगा।
वनडे सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू होगी। रायपुर में दूसरा वनडे 3 दिसंबर को खेला जाएगा, जबकि तीसरा मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा।
लखनऊ और अहमदाबाद में आयोजित किए जाएंगे मैच
टी-20 सीरीज के मैच 9, 11, 14, 17 और 19 दिसंबर को क्रमशः कटक, नागपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में आयोजित किए जाएंगे।
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम पहले भी आईपीएल (IPL) और घरेलू मैचों की मेजबानी कर चुका है। लेकिन वनडे मैच के आयोजन से छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: धमतरी में व्यापारी से दिनदहाड़े 20 लाख की लूट: बदमाशों ने व्यापारी की कार को पीछे से मारी टक्कर, धमकाकर छीन ली रकम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें