Advertisment

रायपुर दक्षिण विधानसभा वोटिंग: मतदान में वोटर्स ने नहीं दिखाया उत्साह, अब तक 50 फीसदी भी नहीं हुई वोटिंग

Raipur South Assembly 2024 Voting Live; Voting percentage update Polling Center bjp congress, कुल 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 253 सामान्य और 13 सहायक बूथ हैं। इनमें 10 पिंक बूथ, 5 युवा बूथ और 1 दिव्यांग बूथ भी शामिल हैं।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Raipur South Assembly Voting Live

CG Raipur South Assembly Voting Live

Raipur South Assembly 2024 Voting Live: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। वोटर्स मतदान को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं दिखे। 50 फीसदी भी वोटिंग नहीं हो पाई। रायपुर दक्षिण में अब तक 46.43 फीसदी ही मतदान हुआ है।

Advertisment

कुल 266 मतदान केंद्र (Raipur South Assembly 2024 Voting Live) बनाए गए हैं, जिनमें 253 सामान्य और 13 सहायक बूथ हैं। इनमें 10 पिंक बूथ, 5 युवा बूथ और 1 दिव्यांग बूथ भी शामिल हैं। मतदान के लिए ईवीएम में 532 बैलट यूनिट, 266 कंट्रोल यूनिट और 226 वीवीपीएटी मशीनें शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, रिजर्व में 182 बैलट यूनिट, 112 कंट्रोल यूनिट और 146 वीवीपीएटी मशीनें रखी गई हैं।

दोपहर 1 बजे तक 28.37 प्रतिशत मतदान

CG Raipur South Assembly

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में वोटिंग जारी है। जहां मतदान केन्द्रों में वोटर्स की लंबी कतारें हैं। जहां पुरुषों से ज्‍यादा महिलाओं में उत्‍साह देखा जा रहा है। निर्वाचन आयोग ने दोपहर 1 बजे तक की वोटिंग का आंकड़ा जारी कर दिया है। आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 28.37 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

रायपुर के दानी गर्ल्स स्कूल मतदान केंद्र में हंगामा हो गया। जहां बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि यहां बीजेपी का गमछा पहनकर मतदान केंद्र में कार्यकर्ता घुस गए थे। वहीं यह भी आरोप है कि एजाज ढेबर के फूड पैकेट बांटे जा रहे थे। इससे यहां विवाद बढ़ गया। इस दौरान मतदान केंद्र में जमकर नारेबाजी की गई। झड़प के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।

Advertisment

बीजेपी प्रत्‍याशी सुनील सोनी ने किया मतदान

CG BJP Candidate Sunil Soni

बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे। प्रत्याशी सुनील सोनी ने महाराणा प्रताप स्कूल एडवर्ड रोड पर अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने पत्नी के साथ शुभ मुहूर्त में मतदान किया। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी नगर निगम के पास स्थित पोलिंग बूथ भी गए, यहां उन्‍होंने बूथ की रिपोर्ट ली। उन्‍होंने बीजेपी की बड़ी जीत होने का दावा किया।

रायपुर में दो घंटे में 8.23 प्रतिशत मतदान

रायपुर दक्षिण में पहले दो घंटे कम वोटिंग हुई है। उपचुनाव को लेकर नहीं दिख रहा उत्साह। पहले दो घंटे में केवल 8.23% मतदान हुआ है। कम मतदान को लेकर अब दोनों ही पार्टियों में चिंता बढ़ गई है। हालांकि दोपहर बाद मतदान तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है। विधानसभा में 2 लाख 71 हजार से ज्यादा वोटर हैं।

पुरुषों से ज्‍यादा महिलाएं मतदान के लिए पहुंच रही

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से हो रही है। जो शाम 6 बजे तक चलेगी। सुबह 9 बजे तक 8.23% मतदान हुआ है। पोलिंग बूथों में पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंच रही हैं। महिलाओं में उत्‍साह देखा जा रहा है। हालांकि सुबह के समय में हल्‍की ठंडी का असर भी मतदान पर दिख रहा है।

Advertisment

अपने वाहनों से वोटर्स को छोड़ रहे कार्यकर्ता

Raipur Rural MLA Motilal Sahu voted

अश्विनी नगर से रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने भी वोटिंग की है। छत्तीसगढ़ी फिल्मों की एक्ट्रेस मोना सेन ने भी वोट डाला है। मठपुरेना पोलिंग बूथ में लंबी कतार लगी है। इधर, चंगोरा भाटा मतदान केंद्र में कांग्रेस ने वोटर्स के लिए पोहा की व्यवस्था की है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी पोलिंग बूथ तक अपने वाहनों से वोटर्स को छोड़ रहे हैं।

30 प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में

दक्षिण सीट से 30 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 2 लाख 71 हजार से ज्यादा वोटर शामिल होंगे। सुबह से लोग मतदान केंद्र पहुंचने लगे हैं। इस सीट से मुख्य मुकाबला बीजेपी से सुनील सोनी और कांग्रेस से आकाश शर्मा के बीच है। 23 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे। सुरक्षा के लिहाज से करीब लगभग पांच सौ जवानों के साथ पांच सीआरपीएफ कंपनियां तैनात हैं।

कांग्रेस प्रत्‍याशी आकाश शर्मा ने किया मतदान

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने वोट डाला है। वह सुबह अपने परिवार के साथ सुंदर नगर के पंडित सुंदर लाल शर्मा स्कूल पहुंचे। जहां अपने परिवार के साथ वोट किया। इससे पहले आकाश शर्मा ने मंदिर में हनुमान जी के दर्शन किए। मतदान के बाद आकाश शर्मा ने बड़ा बयान दिया। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी के प्रत्‍याशी सुनील सोनी निष्क्रिय उम्‍मीदवार हैं। जनता युवा को ही चुनेगी।

Advertisment

कार्यालयों में छुट्टी का ऐलान

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव (Raipur South Assembly 2024 Voting Live) के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने 13 नवंबर को इस निर्वाचन क्षेत्र के सभी कार्यालयों में छुट्टी घोषित की है। इसके अलावा, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बाहर स्थित अन्य कार्यालयों में भी कार्यरत मतदाताओं को छुट्टी दी गई है।

Raipur South Assembly by-election: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव (Raipur South Assembly 2024 Voting Live) के लिए आज, 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी। मतदान से पहले मंगलवार को निर्वाचन सामग्री के साथ कर्मचारियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने सभी दलों के कर्मचारियों को फूलों की माला पहनाकर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सेजबहार से मतदान केंद्रों के लिए भेजा। पढ़ें पूरी खबर 

Raipur South By Election Polls: छत्‍तीसगढ़ की सबसे चर्चित सीट रहने वाली रायपुर दक्षिण विधानसभा पर चुनाव का शोर थम गया है। अब यहां प्रत्‍याशी डोर-टू-डोर संपर्क (Raipur South Assembly 2024 Voting Live) कर प्रचार कर रहे हैं। इस विधानसभा सीट पर सबसे ज्‍यादा ओबीसी वोटर हैं। यही मतदाता प्रत्‍याशियों का भविष्‍य तय करेंगे। इन मतदाताओं (Raipur South By Election Polls) का मत किसे जाएगा इसका खुलासा तो 23 नवंबर को होगा। इससे पहले कल यानी 13 नवंबर को इन वोटरों का मत ईवीएम में कैद हो जाएगा। पढ़ेंं पूरी खबर

Congress bjp Raipur South Assembly Voting Live cg Voting percentage update cg  Polling Center raipur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें