Advertisment

रायपुर में कारोबारी के फ्लैट में घुसकर लूट: नकाबपोशों ने गन प्वाइंट पर डेढ़ करोड़ की चांदी लूटी, CCTV का DVR भी साथ गए

Raipur Silver Robbery: रायपुर में कारोबारी के फ्लैट में घुसकर लूट, नकाबपोशों ने गन प्वाइंट पर डेढ़ करोड़ की चांदी लूटी, CCTV का DVR भी साथ गए

author-image
Harsh Verma
रायपुर में कारोबारी के फ्लैट में घुसकर लूट: नकाबपोशों ने गन प्वाइंट पर डेढ़ करोड़ की चांदी लूटी, CCTV का DVR भी साथ गए

Raipur Silver Robbery: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) शनिवार सुबह एक बड़ी वारदात का गवाह बनी। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार (Sadar Bazar) में रहने वाले सराफा कारोबारी राहुल गोयल (Rahul Goyal) के घर से बदमाशों ने करीब 86 किलो चांदी (Silver) लूट ली।

Advertisment

इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है। यह घटना सुबह 4 बजे के करीब हुई, जब दो नकाबपोश बदमाश गन (Gun) लेकर कारोबारी के फ्लैट पहुंचे।

गन प्वाइंट पर कराया लूट का खेल

जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने सबसे पहले कारोबारी के दरवाजे पर दस्तक दी। जैसे ही राहुल गोयल ने दरवाजा खोला, लुटेरों ने उनकी कनपटी पर गन टिका दी। इसके बाद उन्हें दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया गया।

[caption id="attachment_908046" align="alignnone" width="200"]publive-image कारोबारी के इसी फ्लैट में हुई लूट[/caption]

Advertisment

यही नहीं, कारोबारी के हाथ-पैर भी बांध दिए गए ताकि वह मदद के लिए पुकार न सकें। बदमाशों ने फ्लैट में रखे गहनों को खंगाला और करीब 86 किलो चांदी उठाकर फरार हो गए। जाते-जाते CCTV कैमरे का DVR भी अपने साथ ले गए।

आगरा से आकर रायपुर में करते थे कारोबार

सर्राफा एसोसिएशन (Sarafa Association) के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू (Harkh Malu) ने बताया कि कारोबारी राहुल गोयल मूल रूप से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) के रहने वाले हैं।

वह रायपुर में किराए के फ्लैट में रहकर सराफा कारोबार करते थे। सदर बाजार में उनकी दुकान है, जहां चांदी और सोने के जेवर बेचे जाते थे। इस घटना के बाद रायपुर के सराफा कारोबारियों में दहशत का माहौल है।

Advertisment

पुलिस जांच में जुटी, CCTV खंगाले जा रहे

एडिशनल एसपी लखन पटले (Lakhan Patle) ने बताया कि पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, टीम मौके पर पहुंच गई। कारोबारी के हाथ-पैर बंधे मिले।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि बदमाश पहले से कारोबारी और जेवरों के बारे में पूरी जानकारी रखते थे। पुलिस अब आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है और शक के आधार पर कई लोगों से पूछताछ कर रही है।

सराफा कारोबारियों में डर का माहौल

रायपुर के सराफा बाजार में इस वारदात के बाद व्यापारियों में भारी डर का माहौल है। कारोबारी मानते हैं कि अगर पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ा नहीं, तो अपराधियों के हौसले और बुलंद हो जाएंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: अमित शाह ने 65 लाख महिलाओं के लिए महतारी वंदना योजना की 20वीं किस्त की जारी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें