/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/dVUWPp7N-Raipur-Sex-Racket-Busted.webp)
Raipur Sex Racket Busted
Raipur Sex Racket Busted: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट चलाने वाले होटल गगन ग्रैण्ड और आदित्य गेस्ट हाउस के संचालक कुणाल बाग और उसके साझेदार सुमित बावरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी (Raipur Sex Racket Busted) कई दिनों से फरार चल रहे थे, लेकिन पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद आखिरकार दोनों को धर दबोचा गया।
17 मई को गंज थाना क्षेत्र में स्थित दोनों होटलों में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिलने पर गंज पुलिस, एंटी क्राइम यूनिट और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने छापा मारा था। कार्रवाई के दौरान दो महिला आरोपियों समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
पहले की गई थी यह कार्रवाई
छापे के दौरान पुलिस ने चार मोबाइल फोन जब्त किए थे। मौके से नकद राशि जब्त की थी और अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज किया गया था। आज पुलिस ने जिन आरोपियों को अरेस्ट किया है, उनमें कुशाध्वज उर्फ कुणाल बाग, उम्र 42 वर्ष, निवासी फाफाडीह, रायपुर। सुमित बावरिया, उम्र 40 वर्ष, निवासी देवेंद्र नगर, रायपुर।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Pensioners: लंबित मांगों को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी में पेंशनर्स, पीएम मोदी को पत्र लिखकर करेंगे शुरुआत
मुख्य आरोपी छापे के बाद से थे फरार
छापे के बाद दोनों मुख्य आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस की टीम लगातार संभावित (Raipur Sex Racket Busted) ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इसी दौरान इनकी रायपुर में मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली, जिसके आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अवैध गतिविधियों में शामिल होने की बात कबूल कर ली है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Bilaspur Picnic Accident: कोरी डैम में पिकनिक मनाने गए रेलवे JE की डूबने से मौत, मातम में बदली खुशियां
हमारे पेज को फॉलो करें...
हमारे 'X' पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें