Advertisment

रायपुर के भाठागांव में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश: मकान के अंदर चल रहा था देह व्यापार, 4 महिलाएं गिरफ्तार

Raipur Sex Racket: रायपुर के भाठागांव में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, मकान के अंदर चल रहा था देह व्यापार, 4 महिलाएं गिरफ्तार

author-image
Harsh Verma
रायपुर के भाठागांव में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश: मकान के अंदर चल रहा था देह व्यापार, 4 महिलाएं गिरफ्तार

Raipur Sex Racket: राजधानी रायपुर (Raipur) के भाठागांव (Bhatagaon) क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मकान में सेक्स रैकेट (Sex Racket) संचालित हो रहा था, जिसे काम दिलाने के नाम पर गरीब लड़कियों को फंसा कर चलाया जा रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के इटालिया हाउस (Italia House) में छापा मारा और इस अवैध गतिविधि का खुलासा किया।

Advertisment

दलाली कर रही महिला गिरफ्तार, तीन अन्य युवतियां मुक्त

इस छापेमारी में मुख्य आरोपिया रूषा खरे (Rusha Khare), उम्र 38 वर्ष, निवासी अंबेडकर नगर, पेंड्रावन, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (Sarangarh-Bilaigarh) को गिरफ्तार किया गया। मौके से तीन अन्य महिलाएं भी मिलीं, जिनकी पहचान धनेश्वरी मरकाम (सरगुजा), बिंदिया सिधार (जांजगीर-चांपा) और सीताबाई बरेठ (रायगढ़) के रूप में हुई। पूछताछ में इन महिलाओं ने बताया कि उन्हें काम और अच्छी कमाई का झांसा देकर रायपुर बुलाया गया और बाद में जबरन देह व्यापार (Prostitution) में धकेल दिया गया।

मौके से आपत्तिजनक सामग्री और नकदी जब्त

पुलिस ने आरोपिया के कब्जे से ₹1500 नकद और 14 कंडोम (कई उपयोग किए गए और नए) बरामद किए। मामले में पुलिस ने अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 (Immoral Traffic Prevention Act 1956) की धारा 4, 5 और 7 के तहत अपराध दर्ज किया है। रूषा खरे को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में चला ऑपरेशन

इस कार्रवाई का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह (SSP Dr. Lal Umed Singh) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते, एएसपी लखन पटले और नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन ने किया। ऑपरेशन में निरीक्षक योगेश कश्यप, उपनिरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी और महिला प्रधान आरक्षक योगिता मिश्रा समेत कुल 11 पुलिसकर्मी शामिल थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG Gold-Silver Price Today: छत्तीसगढ़ में सोना स्थिर, मुंबई के मुकाबले सस्ता, 22 कैरट ₹9,000/ग्राम, 24 कैरट ₹9,450/ग्राम

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें