Raipur Sewer Pit Accident: राजधानी रायपुर (Raipur) के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र (Gudiyari Police Station) अंतर्गत रामनगर चौकी इलाके (Ramnagar Outpost Area) में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे मोहल्ले को झकझोर कर रख दिया। गुलमोहर पार्क कॉलोनी (Gulmohar Park Colony) में नगर निगम (Municipal Corporation) की लापरवाही एक मासूम की जान पर भारी पड़ गई।
सीवरेज टैंक के लिए खोदे गड्ढे को छोड़ा खुला
सीवरेज टैंक (Sewerage Tank) निर्माण के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया था, जो कि या तो बारिश या पाइपलाइन लीकेज की वजह से पानी से भर गया था। इसी गड्ढे में कॉलोनी के तीन बच्चे खेलते-खेलते गिर गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बच्चों का संतुलन अचानक बिगड़ गया और वे सीधे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरे।
हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने बिना देरी किए बच्चों को बचाने की कोशिश की। दो बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तीसरे मासूम को बचाया नहीं जा सका। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चे की उम्र करीब 6 वर्ष बताई जा रही है।
हादसे के बाद कॉलोनीवासियों का गुस्सा भड़का
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम और स्थानीय लोगों की मदद से स्थिति को काबू में किया गया। हालांकि इस दर्दनाक हादसे के बाद कॉलोनीवासियों का गुस्सा भड़क गया।
लोगों ने नगर निगम की इस घोर लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी की और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही उन्होंने मृतक बच्चे के परिवार को आर्थिक सहायता और मुआवजा देने की मांग भी उठाई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि गड्ढे को खुला नहीं छोड़ा जाता तो यह हादसा टल सकता था।
यह घटना ना सिर्फ प्रशासनिक उदासीनता का जीता-जागता उदाहरण है, बल्कि यह सवाल भी उठाती है कि आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर आखिर कब तक लापरवाही होती रहेगी?
यह भी पढ़ें: Bilaspur High Court: संविदा कर्मचारी को मातृत्व अवकाश का नहीं मिला वेतन, HC ने कहा- अधिकारियों की इच्छा नहीं चलेगी