Advertisment

रायपुर में 60 लाख की डकैती: करीबी रिश्तेदार ही निकला मास्टरमाइंड, पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 59.50 लाख बरामद

Raipur Robbery Case: रायपुर में 60 लाख की डकैती, करीबी रिश्तेदार ही निकला मास्टरमाइंड, पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 59.50 लाख बरामद

author-image
Harsh Verma
Raipur Robbery Case

Raipur Robbery Case: रायपुर में 60 लाख रुपये की डकैती के मामले में पीड़ित के एक करीबी रिश्तेदार का नाम मास्टरमाइंड के रूप में सामने आया है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 59 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।

Advertisment

IG अमरेंद्र मिश्रा ने बताया कि, डकैती की वारदात को 36 घंटे के भीतर सुलझा लिया गया और आरोपी पकड़े गए। उन्होंने बताया कि डकैती का उद्देश्य पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे से जुड़ा था। पीड़ित की एक बहन और रिटायर्ड सूबेदार ने मिलकर इस शातिर योजना को तैयार किया था।

[caption id="" align="alignnone" width="529"]publive-image पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया[/caption]

डकैतों ने लूट के पांच-छह घंटे बाद ही किया पैसों का बंटवारा

रायपुर: मतदान के दिन दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती, आर्मी की ड्रेस पहनकर पहुंचे डकैत

डकैतों में दो लोग नागपुर और बिलासपुर से थे, और नांदगांव, दुर्ग से एक-एक आरोपी शामिल था। इसके अलावा पांच लोग और थे, जो रैकी करने और पुलिस पर निगरानी रखने का काम कर रहे थे। घटना के पांच-छह घंटे बाद ही पैसों का बंटवारा हो चुका था और पुलिस को लीड मिलते ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisment

पीड़ित वेल्लू परिवार में आठ भाई-बहन थे और एक जमीन को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। कुछ सदस्यों में नाराजगी थी, जिससे पुलिस का शक परिवार के करीबी लोगों पर गहरा गया था। पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ की और घटना के दौरान उनकी गतिविधियों पर नजर रखी।

नगरीय निकाय चुनाव के दिन दिनदहाड़े हुई थी डकैती 

[caption id="" align="alignnone" width="542"]RAIPUR NEWS : चुनाव के बीच रायपुर में दिनदहाड़े 60 लाख डकैत कमांडो ड्रेस पहनकर घर में घुसे थे[/caption]

यह डकैती रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर में नगरीय निकाय चुनाव के दिन दिनदहाड़े हुई। डकैत कमांडो ड्रेस पहनकर घर में घुसे और बुजुर्गों को पिस्टल से धमकाकर बंधक बना लिया।

Advertisment

ॉइसके बाद डराने के लिए नकली इंजेक्शन भी लगाया। इस दौरान डकैतों ने यह धमकी भी दी कि अगर किसी ने शोर मचाया तो वे घर को बम से उड़ा देंगे। सीसीटीवी में पांच डकैतों की तस्वीरें कैद हुईं, जिनमें एक महिला भी शामिल थी।

घर में पलंग के नीचे रखे थे 65 लाख रुपये 

[caption id="" align="alignnone" width="542"]publive-image इसी घर से हुई 60 लाख की डकैती[/caption]

पीड़ित परिवार के सदस्य प्रेमा वेल्लू (71), रजनी वेल्लू (67) और मनोहर वेल्लू (70) थे। ये तीनों भाई-बहन थे और साथ में रहते थे। वेल्लू परिवार ने हाल ही में अपनी पुश्तैनी जमीन बेची थी और 65 लाख रुपये घर में पलंग के नीचे रखे थे, जिसे डकैतों ने लूट लिया।

Advertisment

इसके अलावा, डकैतों ने आलमारी से गहने भी चुराए और फिर भागने के दौरान तीनों बुजुर्गों को कमरे में बंद कर दिया। लेकिन बुजुर्गों ने घर के पीछे के रास्ते से निकलकर पड़ोसियों और पुलिस को सूचित किया, जिससे पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की और डकैती का खुलासा किया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ पुस्तक घोटाला: जांच रिपोर्ट में 5 जिला शिक्षा अधिकारी दोषी, सरकार कब करेगी कार्रवाई?

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें