Advertisment

रायपुर में दिनदहाड़े 15 लाख की लूट: लुटेरों ने कारोबारी चिराग जैन को बनाया निशाना, सोने-चांदी की अंगूठी और चैन भी लूटी

Raipur Robbery: रायपुर में दिनदहाड़े 15 लाख की लूट, लुटेरों ने कारोबारी चिराग जैन को बनाया निशाना, सोने-चांदी की अंगूठी और चैन भी लूटी

author-image
Harsh Verma
Raipur Robbery

AI Image

Raipur Robbery: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में आज दोपहर एक बड़ी वारदात ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी। पंडरी कापा फाटक (Pandri Kapa Phatak) के पास नकाबपोश बाइक सवार दो लुटेरों ने दिनदहाड़े 15 लाख रुपये और कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए।

Advertisment

इस वारदात ने न केवल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि व्यापारियों में भी दहशत का माहौल बना दिया है।

यह भी पढ़ें: बालोद में बेकाबू यात्री बस दुकान में जा घुसी: बाल-बाल बचे लोग, हादसे के बाद ड्राइवर फरार

रास्ता पूछने के बहाने दिया वारदात को अंजाम

[caption id="" align="alignnone" width="597"]publive-image मौके पर पहुंची पुलिस[/caption]

Advertisment

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बोरवेल कारोबारी चिराग जैन (Chirag Jain) अपने ऑफिस (Office) जा रहे थे। जैसे ही वे पंडरी कापा फाटक के पास पहुंचे, दो अज्ञात बाइक सवार (Bike Riders) ने उन्हें रास्ता पूछने के बहाने रोका।

बातचीत के दौरान आरोपियों ने अचानक उन पर हमला किया और उनके पास मौजूद 15 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी की अंगूठी और चैन लूट ली। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

'BOSS' लिखी थी बाइक की नंबर प्लेट पर

पीड़ित चिराग जैन के मुताबिक, जिस बाइक (Bike) पर आरोपी सवार थे, उसकी नंबर प्लेट पर कोई पंजीकरण नंबर नहीं था। उसकी जगह अंग्रेजी में BOSS लिखा हुआ था। यह जानकारी पुलिस को आरोपियों की पहचान में मदद कर सकती है।

Advertisment

पुलिस ने की नाकेबंदी, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

[caption id="" align="alignnone" width="622"]CG NEWS: राजधानी में व्यापारी से 15 लाख की लूट, Crime Branch की टीम पहुंची मौके पर.. भागने के रास्तों पर नजर रखी जा रही है।[/caption]

सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच (Crime Branch) और मोवा थाना पुलिस (Mova Police) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी है और संभावित भागने के रास्तों पर नजर रखी जा रही है।

साथ ही, आस-पास लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि लुटेरों की पहचान कर उन्हें जल्द पकड़ा जा सके।

Advertisment

व्यापारियों में दहशत, सुरक्षा बढ़ाने की मांग

इस घटना के बाद से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है। वे मांग कर रहे हैं कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और प्रमुख व्यावसायिक इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि इस तरह की वारदातें रोकी जा सकें।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नशेड़ी युवकों ने भगवान की प्रतिमा के साथ की अभद्रता: मूर्तियों पर बरसाए थप्पड़, हिंदू संगठनों में आक्रोश

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें