Advertisment

रायपुर में ACB की कार्रवाई: रविशंकर विश्वविद्यालय का क्लर्क रिश्वत लेते पकड़ाया, रिटायर्ड कर्मचारी से इसलिए मांगी थी घूस

CG ACB Action: रायपुर में ACB की कार्रवाई, रविशंकर विश्वविद्यालय का क्लर्क रिश्वत लेते पकड़ाया, रिटायर्ड कर्मचारी से इसलिए मांगी थी घूस

author-image
Harsh Verma
CG-ACB-Action

CG ACB Action: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बार फिर सरकारी भ्रष्टाचार की शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (Pt. Ravishankar Shukla University) में पदस्थ क्लर्क दीपक वर्मा (Clerk Deepak Verma) को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

मामला उस वक्त उजागर हुआ जब एक रिटायर्ड क्लर्क ने ACB को शिकायत दी कि दीपक वर्मा, उसके पेंशन प्रकरण (Pension Matter) को शीघ्र निपटाने के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

ACB ने रची रणनीति, नोटों के साथ धरदबोचा आरोपी

शिकायत की प्राथमिक जांच में बात सही पाई गई। इसके बाद ACB की टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। तय योजना के अनुसार, जैसे ही रिटायर्ड कर्मचारी ने दीपक वर्मा को 30 हजार रुपए दिए, उसी समय टीम ने मौके पर दबिश दी और क्लर्क को नोटों के साथ पकड़ लिया।

इस पूरी कार्रवाई को एसीबी रायपुर (ACB Raipur) की टीम ने अंजाम दिया। अब आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या वह पहले भी इस तरह की रिश्वत ले चुका है और क्या इस घोटाले में अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG Samayojan BEO Suspend:छत्तीसगढ़ में समायोजन प्रक्रिया में गड़बड़ी, 2 BEO सस्पेंड; जानिए क्या है आरोप, कैसे की गड़बड़ी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें