Advertisment

नरेंद्र मोदी से मिलीं रायपुर की पुचका गर्ल: पीएम को बताया यूनीक स्‍टार्टअप आइडिया, प्रेजेंटेशन देखकर खूब सराहा

author-image
Sanjeet Kumar
CG Raipur Puchka Girl

CG Raipur Puchka Girl

CG Raipur Puchka Girl: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की ईशा पटेल, जिन्हें अब 'पुचका गर्ल' के नाम से जाना जा रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं। उन्हें यह मौका अपने यूनीक स्टार्टअप (CG Raipur Puchka Girl) आइडिया की वजह से मिला। PM मोदी ने बैठकर उनका प्रेजेंटेशन सुना और उनकी सराहना भी की।

Advertisment

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में मुद्रा लोन योजना के तहत देशभर के कुछ यूनीक और सफल स्टार्टअप संचालकों से मुलाकात की। इस दौरान रायपुर की ईशा पटेल भी शामिल हुईं, जिन्होंने हाउस ऑफ पुचका नाम से एक गोलगप्पे कैफे शुरू किया है।

कॉर्पोरेट की नौकरी छोड़ शुरू किया बिजनेस

23 वर्षीय ईशा ने बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) की पढ़ाई की है। वह मुंबई की एक कंपनी में 6 लाख रुपए सालाना के पैकेज पर नौकरी (CG Raipur Puchka Girl) कर रही थीं, लेकिन कॉर्पोरेट जॉब से ऊबकर उन्होंने अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया। परिवार और दोस्तों के सपोर्ट के बाद उन्होंने मुद्रा योजना के तहत 6 लाख रुपए का लोन लेकर यह स्टार्टअप शुरू किया।

Raipur Puchka Girl

बैंकों ने उम्र को लेकर जताया संदेह

ईशा बताती हैं, जब मैंने बिजनेस के लिए फंडिंग (CG Raipur Puchka Girl) के बारे में सोचा, तो बैंकों ने मेरी उम्र (22 साल) और बिजनेस प्लान को लेकर संदेह जताया। लेकिन मुद्रा योजना के बारे में पता चला, जिससे मुझे मदद मिली। PM मोदी ने उनसे पूछा कि इतना रिस्क लेने पर उनके दोस्तों ने क्या कहा? इस पर ईशा ने जवाब दिया, अगर प्रॉपर रिसर्च के साथ काम किया जाए, तो सफलता मिलती है। मैंने पहले से ही बचत की थी और कैफे बिजनेस के बारे में गहराई से स्टडी की थी।

Advertisment

हाइजीनिक और टेस्टी गोलगप्पे

ईशा का स्टार्टअप हाउस ऑफ पुचका 5 तरह के चटपटे (CG Raipur Puchka Girl) पानी के साथ गोलगप्पे सर्व करता है। उन्होंने बताया कि कोलकाता स्टाइल का पानी सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसके लिए उन्होंने अहमदाबाद से हाइजीनिक मशीनें मंगवाई हैं, जो साफ-सुथरे तरीके से गोलगप्पे तैयार करती हैं।

PM Narendra Modi Meet

ये खबर भी पढ़ें: Gold-Silver Price: पिछले दो दिनों में इतना गिरा सोने का दाम, महंगी हो गई चांदी, जानें आज का सोने-चांदी का रेट

पीएम ने योजना में 10 साल में 52 करोड़ लोन वितरित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा (CG Raipur Puchka Girl) योजना के 10 साल पूरे होने पर युवाओं को स्टार्टअप के लिए प्रेरित किया। इस योजना के तहत शुरुआत में 50,000 से 5 लाख रुपए तक का लोन मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया गया है। अब तक इस योजना के तहत 52 करोड़ लोन वितरित किए जा चुके हैं।

Advertisment

क्या है मुद्रा योजना?

2015 में शुरू हुई इस योजना का उद्देश्य छोटे कारोबारियों और स्टार्टअप्स को बिना किसी गारंटी के लोन उपलब्ध कराना है।

इसमें कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती।

लोन लेने वाले को एक मुद्रा (CG Raipur Puchka Girl) कार्ड दिया जाता है, जिससे वह बिजनेस के खर्चों को मैनेज कर सकता है।

यह लोन कमर्शियल बैंकों, रीजनल रूरल बैंकों, माइक्रो-फाइनेंस संस्थानों और NBFCs के माध्यम से मिलता है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: क्या बॉलीवुड डेब्यू करेंगी Ajay Devgan और Kajol की बेटी Nysa Devgan ? काजोल ने दिया जवाब

Raipur Puchka Girl Isha Patel Startup PM Narendra Modi Meet Puchka Girl Startup Story
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें