Raipur Property Tax Payment: रायपुर नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने वालों को बड़ी राहत दी है। लगभग एक महीने से बंद पड़ी संपत्तिकर की पेमेंट विंडो अब फिर से शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही 3.5 लाख से ज्यादा लोग अब अपना टैक्स जमा कर सकेंगे।
पुराने रेट पर ही टैक्स
इस बार एक और राहत भरी खबर यह है कि नगर निगम ने फिलहाल यूजर चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। इसका मतलब यह है कि लोगों को इस साल भी उतना ही टैक्स देना होगा, जितना पिछले साल देना पड़ा था।
पहले घरों पर यूजर चार्ज 10 रुपये प्रति महीने और कमर्शियल प्रॉपर्टी पर 120 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये करने की योजना थी, लेकिन इसे रोक दिया गया है।
यह भी पढे़ं- सरगुजा में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत: हादसे में करन, रिया और देव की मौत, जिंदगी के लिए जूझ रहे दो घायल
बंद पड़ी थी पेमेंट विंडो
प्रॉपर्टी टैक्स की वेबसाइट पर नया डेटा अपलोड होने के बाद पेमेंट विंडो बंद हो गई। इसके कारण लोग बिल्डिंग परमिट, बिजली कनेक्शन, ट्रांसफर और ट्रेड लाइसेंस जैसे जरूरी काम नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि इन सभी सेवाओं के लिए टैक्स पेमेंट रसीद की जरूरत होती है।
महापौर ने जताया विरोध, आम लोगों को दी राहत
मेयर मीनल चौबे ने यूजर चार्ज बढ़ाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि आम लोगों पर अत्यधिक बोझ डालना ठीक नहीं होगा।
निगम के कुछ अधिकारी शुल्क बढ़ाने के पक्ष में थे, लेकिन मेयर के स्पष्ट रुख के बाद इस प्रस्ताव को रोक दिया गया। इसके बाद टैक्स भुगतान की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है।
यह भी पढे़ं- जशपुर में महिला के साथ तालाब के पास जबरन रेप: आरोपी राजेश्वर यादव गिरफ्तार, इलाज के बहाने ले गया और किया दुष्कर्म