Advertisment

Raipur Property Tax Payment: अब जमा कर सकेंगे प्रॉपर्टी टैक्स, पेमेंट विंडो फिर से शुरू, नहीं बढ़ाया यूजर चार्ज

Raipur Property Tax Payment: रायपुर में संपत्तिकर पेमेंट विंडो फिर से चालू कर दी गई है। 3.5 लाख लोगों को राहत मिली है। यूजर चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, लोग पुराने रेट पर ही टैक्स जमा कर सकेंगे Raipur Property Tax Relief: Payment Window Opened, No Hike in User Charges cg-raipur-property-tax-payment-window-open-user-charge-not-increased

author-image
Ashi sharma
Raipur Property Tax Payment

Raipur Property Tax Payment

Raipur Property Tax Payment: रायपुर नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने वालों को बड़ी राहत दी है। लगभग एक महीने से बंद पड़ी संपत्तिकर की पेमेंट विंडो अब फिर से शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही 3.5 लाख से ज्यादा लोग अब अपना टैक्स जमा कर सकेंगे।

Advertisment

पुराने रेट पर ही टैक्स

इस बार एक और राहत भरी खबर यह है कि नगर निगम ने फिलहाल यूजर चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। इसका मतलब यह है कि लोगों को इस साल भी उतना ही टैक्स देना होगा, जितना पिछले साल देना पड़ा था।

पहले घरों पर यूजर चार्ज 10 रुपये प्रति महीने और कमर्शियल प्रॉपर्टी पर 120 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये करने की योजना थी, लेकिन इसे रोक दिया गया है।

यह भी पढे़ं- सरगुजा में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत: हादसे में करन, रिया और देव की मौत, जिंदगी के लिए जूझ रहे दो घायल

Advertisment

बंद पड़ी थी पेमेंट विंडो

प्रॉपर्टी टैक्स की वेबसाइट पर नया डेटा अपलोड होने के बाद पेमेंट विंडो बंद हो गई। इसके कारण लोग बिल्डिंग परमिट, बिजली कनेक्शन, ट्रांसफर और ट्रेड लाइसेंस जैसे जरूरी काम नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि इन सभी सेवाओं के लिए टैक्स पेमेंट रसीद की जरूरत होती है।

महापौर ने जताया विरोध, आम लोगों को दी राहत

मेयर मीनल चौबे ने यूजर चार्ज बढ़ाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि आम लोगों पर अत्यधिक बोझ डालना ठीक नहीं होगा।

निगम के कुछ अधिकारी शुल्क बढ़ाने के पक्ष में थे, लेकिन मेयर के स्पष्ट रुख के बाद इस प्रस्ताव को रोक दिया गया। इसके बाद टैक्स भुगतान की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है।

Advertisment

यह भी पढे़ं- जशपुर में महिला के साथ तालाब के पास जबरन रेप: आरोपी राजेश्वर यादव गिरफ्तार, इलाज के बहाने ले गया और किया दुष्कर्म

Raipur property tax payment user charge relief Raipur municipal news Raipur tax update Minal Chaubey news Raipur property tax window open रायपुर संपत्तिकर पेमेंट प्रॉपर्टी टैक्स राहत यूजर चार्ज बढ़ोतरी नहीं रायपुर नगर निगम खबर टैक्स भुगतान विंडो चालू मीनल चौबे संपत्तिकर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें