Raipur News: रायपुर के आमानाका थाना से हिरासत में लिए गए एक अंतरराज्यीय हेरोइन तस्कर के फरार होने की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) लाल उमेद सिंह ने थाने के चार कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन की चपेट में दो प्रधान आरक्षक और दो आरक्षक आए हैं।
पुलिस ने दो अंतरराज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार
15 अप्रैल को आमानाका थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। इस दौरान दो अंतरराज्यीय तस्कर धर्मेंद्र सिंह और अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से 12.69 ग्राम हेरोइन (Heroin) बरामद की। दोनों आरोपी पंजाब के अमृतसर (Amritsar) जिले के निवासी हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने माना कि वे हेरोइन को अमृतसर से रायपुर और उसके आसपास के इलाकों में पहुंचाते थे।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को थाने लाया गया था। मगर इसी दौरान अमृतपाल सिंह पुलिस हिरासत से फरार हो गया। इस लापरवाही के बाद रायपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तुरंत कार्रवाई की।
पुलिसकर्मियों पर आरोपी की निगरानी में चूक का आरोप
प्रधान आरक्षक मेला राम, प्रधान आरक्षक प्रमोद पटेल, आरक्षक प्रमोद पटेल और रिजवी मंगेशकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। चारों पुलिसकर्मियों पर आरोपी की निगरानी में चूक का आरोप है।
फरार आरोपी अमृतपाल सिंह की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। एसपी ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। घटना के बाद से थाने में सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पलटा सत्र न्यायालय का फैसला: अडल्ट्री केस में आरोपी को किया बरी, कहा- सजा देना कानूनन सही नहीं
यह भी पढ़ें: रायपुर में यूथ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन: ईडी दफ्तर को बताया बीजेपी कार्यालय, पीएम मोदी का फूंका पुतला