CG Raipur-Patna Special Train: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। रायपुर (Raipur) से पटना (Patna) की यात्रा करने वाले लोगों को अब लंबी वेटिंग (long waiting list in trains) की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा (passenger convenience) को ध्यान में रखते हुए दुर्ग से पटना (Durg to Patna special train) के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
3 फेरे में यात्रियों को मिलेगा कंफर्म बर्थ
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, साउथ बिहार एक्सप्रेस (South Bihar Express) की स्लीपर श्रेणी में 3 अगस्त तक और एसी कोच में 2 अगस्त तक वेटिंग चल रही है। ऐसे में बड़ी संख्या में यात्रियों को सीट नहीं मिल रही थी। इस स्थिति को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 14, 21 और 28 जुलाई को दुर्ग से पटना के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Weekly Special Train Durg to Patna) चलाने का फैसला लिया है।
पटना से हर मंगलवार को होगी रवाना
स्पेशल ट्रेन केवल एक तरफ ही नहीं, बल्कि पटना से दुर्ग (Patna to Durg return train) की दिशा में भी संचालित होगी। पटना से यह ट्रेन 15, 22 और 29 जुलाई को प्रत्येक मंगलवार को प्रस्थान करेगी। यह सेवा तीन फेरे तक चलेगी, जिससे यात्रियों को आने-जाने दोनों ओर यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी।
प्रत्येक फेरे में 2016 यात्रियों को मिल सकेगी कंफर्म सीट
इस विशेष ट्रेन (special train booking confirmed seat) में यात्रियों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए थर्ड एसी के दो कोच, 13 स्लीपर कोच, 4 सामान्य और 2 एलआरडी (Luggage-cum-brake van) कोच लगाए जाएंगे। दोनों दिशाओं में एक फेरे में कुल मिलाकर 2016 यात्रियों को कंफर्म बर्थ (confirmed berth facility) उपलब्ध कराई जाएगी। इससे ट्रेन में सफर करने वालों की बड़ी संख्या को राहत मिलेगी और ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं, यात्रियों को मिलेगा बेहतर अनुभव
इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Weekly Special Train IRCTC) में रेलवे यात्रियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इसमें साफ-सुथरे कोच, बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और समय पर संचालन का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
रेलवे का यह निर्णय न केवल भीड़ को कम करेगा, बल्कि त्योहारों और विवाह सीजन में बढ़ी हुई मांग को भी संतुलित करेगा। रायपुर-पटना मार्ग पर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को इससे राहत मिलेगी और यह ट्रेन भविष्य में भीड़भाड़ वाले समय के लिए एक बेहतर विकल्प बन सकती है।
ये भी पढ़ें: CG Ramlalla Darshan Train: छत्तीसगढ़ से इस दिन रवाना होगी श्रीरामलला दर्शन के लिए विशेष ट्रेन, निशुल्क होगी यात्रा
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।