Raipur Vikas Yojana: राजधानी रायपुर (Raipur) के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र (Raipur Paschim Vidhansabha) को राज्य सरकार से एक बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) और उपमुख्यमंत्री अरुण साव (Arun Sao) के नेतृत्व में सरकार ने यहां कुल 65 करोड़ 45 लाख रुपये की चार अहम विकास योजनाओं को स्वीकृति दी है। इन योजनाओं से इस क्षेत्र में आधारभूत संरचना मजबूत होगी और जनता को सीधे लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में छत्तीसगढ़ की दमदार वापसी: राष्ट्रपति ने अंबिकापुर, रायपुर, समेत 7 शहरों को किया सम्मानित
सेंट्रल लाइब्रेरी से युवाओं को मिलेगा बेहतर अध्ययन का माहौल
इन परियोजनाओं में सबसे बड़ा प्रोजेक्ट सेंट्रल लाइब्रेरी (Central Library) का है, जिसकी लागत 22.84 करोड़ रुपये है। यह लाइब्रेरी 1000 सीटों की क्षमता वाली होगी और इसके साथ एक आधुनिक रीडिंग ज़ोन (Reading Zone) भी बनाया जाएगा। इससे रायपुर के छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ा लाभ मिलेगा।
महादेव घाट का सौंदर्यीकरण
महादेव घाट (Mahadev Ghat) रायपुर के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का स्थल है। यहां 19.99 करोड़ रुपये की लागत से फेस-1 का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। विधायक राजेश मूणत (Rajesh Munat) ने बताया कि यह उनकी एक महत्वाकांक्षी योजना (Ambitious Project) थी, जिस पर वे लंबे समय से कार्य कर रहे थे।
ठक्कर बापा वार्ड में नई पानी टंकी और पाइपलाइन
ठक्कर बापा वार्ड (Thakkar Bapa Ward) और आसपास के क्षेत्रों में 19.61 करोड़ रुपये की लागत से एक नई पानी टंकी (Water Tank) और पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इससे शुद्ध और मीठा पानी लोगों के घरों तक पहुंचेगा, जिससे पेयजल संकट से राहत मिलेगी।
छुइहा तालाब का होगा कायाकल्प
छुइहा तालाब (Chhuiha Talab) के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए 3 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इससे न केवल क्षेत्र की खूबसूरती बढ़ेगी, बल्कि यह एक नया रुचिकर सार्वजनिक स्थल (Public Spot) बनकर उभरेगा।
विधायक मूणत ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का जताया आभार
विधायक राजेश मूणत ने इन योजनाओं को मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन सरकार का सच्चा उदाहरण है, जो जनता के हित में तेजी से काम कर रही है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने मूणत को पत्र लिखकर कहा कि वे इन सभी योजनाओं को स्वयं निगरानी में लेकर गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूर्ण कराएं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मानसून सत्र के चौथे दिन हंगामा: स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने प्रश्नकाल को किया स्थगित, कहा- मैं बहुत दुखी…