Advertisment

CG Drugs News: रायपुर में पाकिस्तान से चल रहा ड्रग्स का जाल, 3 महीने में 1 करोड़ की सप्लाई का खुलासा, 22 तस्कर गिरफ्तार

CG Raipur Pakistan Drug Connection News: रायपुर में पाकिस्तान कनेक्शन वाला बड़ा ड्रग्स रैकेट उजागर। क्राइम ब्रांच ने 22 तस्करों को पकड़ा और 450 ग्राम हेरोइन बरामद की।

author-image
Shashank Kumar
Raipur Pakistan Drug Connection

Raipur Pakistan Drug Connection

हाइलाइट्स

  • रायपुर में पाकिस्तान कनेक्शन ड्रग्स रैकेट

  • 22 तस्कर गिरफ्तार, 1 करोड़ की सप्लाई

  • हाई-प्रोफाइल नामों पर भी जांच जारी

Advertisment

Raipur Pakistan Drug Connection: राजधानी में नशे का सबसे बड़ा खुलासा (Drug Syndicate Bust in Raipur) हुआ है। क्राइम ब्रांच और टिकरापारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पाकिस्तान कनेक्शन से जुड़े ड्रग पेडलर्स की गिरफ्तारी हुई है। जांच में सामने आया है कि पिछले तीन महीनों में रायपुर में करीब ₹1 करोड़ की हेरोइन (Heroin Smuggling in Chhattisgarh) खपाई गई। पुलिस ने अब तक 22 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

[caption id="attachment_879953" align="alignnone" width="1112"]Raipur Pakistan Drug Connection रायपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय[/caption]

WhatsApp ग्रुप से चलता था ड्रग्स सिंडीकेट

जांच में सामने आया कि आरोपी युवाओं को नशे का आदी बनाकर ड्रग पेडलर्स नेटवर्क (WhatsApp Drug Orders) में शामिल करते थे। पैडलर्स व्हाट्सएप ग्रुप पर ऑर्डर लेते और ड्रग्स की पुड़िया डिस्पोजेबल पैक में तय जगह पर छोड़ देते थे। फिर वीडियो कॉल पर लोकेशन बताई जाती थी।

Advertisment

Choice Centre और पान ठेले की आड़ में धंधा

गोगांव गुढ़ियारी निवासी प्रदीप गेंड्रे और मोमिनपारा निवासी फरहान रजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक Choice Centre से Drugs Smuggling करता था जबकि दूसरा पान ठेले की आड़ में Drug Supply in Raipur करता था। पुलिस ने दोनों से मोबाइल, एटीएम और पासबुक बरामद किया है। इनके खातों में लाखों का ट्रांजेक्शन (Money Trail of Drugs) सामने आया है।

[caption id="attachment_879954" align="alignnone" width="1093"]Raipur Pakistan Drug Connection पान ठेले की आड़ में धंधा[/caption]

पाकिस्तान से पंजाब और फिर रायपुर तक तस्करी

पुलिस ने खुलासा किया (Raipur Pakistan Drug Connection) कि यह पूरा नेटवर्क Pakistan to Punjab Drug Connection से जुड़ा है। इंटरनेशनल स्मगलर लवजीत सिंह और सिंडीकेट चीफ सुवित श्रीवास्तव समेत 22 लोग जेल भेजे गए हैं। कई आरोपी महाराष्ट्र, यूपी और ओडिशा से जुड़े हैं। ऐसे में यह नेटवर्क दूसरे राज्यों (Drug Supply in Other States) तक फैला होने की आशंका है।

Advertisment

हर वार्ड में फैला था नशे का जाल

पुलिस के मुताबिक, अवंति विहार, शंकरनगर, राजेंद्र नगर, तेलीबांधा से लेकर पुरानी बस्ती और बीरगांव तक हर इलाके में सिंडीकेट से जुड़े नशेड़ी (Drug Addicts in Raipur) पकड़े गए हैं। अनुमान है कि करीब 300 से ज्यादा युवाओं को इस नेटवर्क ने अपनी गिरफ्त में ले लिया था।

[caption id="attachment_879955" align="alignnone" width="1155"]Raipur Pakistan Drug Connection पूरे राजधानी में नशे का जाल[/caption]

बड़े नाम भी शक के दायरे में

सूत्रों के मुताबिक, इस नेटवर्क से शहर के बड़े कारोबारी, नेताओं और अधिकारियों के बच्चों का नाम भी जुड़ रहा है। हालांकि अब तक पुलिस ने किसी बड़े नाम (High Profile Drug Consumers) को गिरफ्तार नहीं किया है। लेकिन जांच तेज कर दी गई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  NEET PG Result 2025 Updates: जारी होने वाला है नीट पीजी रिजल्ट, इस तरह सबसे पहले चेक करें अपना स्कोरकार्ड

पुलिस का दावा- और भी गिरफ्तारी होगी

अब तक 22 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में और 20 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी (Upcoming Drug Arrests) होगी। रायपुर में फैला यह ड्रग्स नेटवर्क अब धीरे-धीरे पूरी तरह पुलिस के शिकंजे में आता दिख रहा है।

ये भी पढ़ें:  CG DJ Ban: डीजे बजाने पर लगेगी 5 लाख की पेनाल्टी! त्योहारों और आयोजनों में नहीं बजेंगे कानफोड़ू डीजे, हाईकोर्ट सख्त

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Raipur Drugs Bust Pakistan Drug Connection Heroin Smuggling Raipur Drug Peddlers in Chhattisgarh WhatsApp Drug Syndicate Raipur Crime Branch Raipur Police Drugs Case Raipur Drug Arrests
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें