/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Dhamtari-Custodial-Death-Case-1.webp)
Raipur Nurse Murder Case: राजधानी रायपुर (Raipur) में शुक्रवार सुबह हुई नृशंस हत्या (Brutal Murder) की वारदात ने शहर को हिलाकर रख दिया है। टिकरापारा थाना क्षेत्र (Tikrapara Police Station) के लालपुर इलाके में MMI नारायणा अस्पताल में कार्यरत नर्स प्रियंका दास (Priyanka Das) की खून से सनी लाश उनके किराए के कमरे में मिली।
प्रियंका के सीने और शरीर के कई हिस्सों पर गहरे चाकू के वार के निशान मिले हैं। शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि यह हत्या लव डिस्प्यूट यानी प्रेम संबंधों में तनाव की वजह से की गई है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ RKM प्लांट लिफ्ट हादसा: 4 मजदूरों की मौत के बाद कंपनी के 7 लोगों पर FIR, 12 साल से नहीं हुआ था मेंटेनेंस
नाइट ड्यूटी से लौटने के बाद खुला हत्या का राज
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/10/09/image-2025-10-09t140042681_1759998574.jpg)
जानकारी के मुताबिक प्रियंका दास मूल रूप से मनेंद्रगढ़ (Manendragarh) की रहने वाली थीं। वह टिकरापारा में तीन सहेलियों के साथ किराए के मकान में रहती थीं।
गुरुवार रात प्रियंका की एक सहेली नाइट ड्यूटी पूरी करके घर लौटी, तो उसने कमरे में खून फैला देखा। जब उसने दरवाजा खोला, तो प्रियंका खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी थी।
घबराई सहेली ने तुरंत पड़ोसियों को सूचना दी और इसके बाद टिकरापारा पुलिस को खबर दी गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पड़ोसियों ने नहीं सुनी किसी झगड़े की आवाज, हत्यारा फरार
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची[/caption]
आसपास के लोगों ने बताया कि उन्होंने रात में किसी तरह की लड़ाई-झगड़े की आवाज नहीं सुनी। न ही किसी को कमरे से निकलते देखा गया। इससे पुलिस को शक है कि आरोपी ने बड़ी चालाकी से वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया।
पुलिस का मानना है कि प्रियंका के बॉयफ्रेंड से पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था, जो हत्या का मुख्य कारण हो सकता है।
मौके से मिला चाकू, एक युवक हिरासत में
एएसपी डॉ. डी.आर. पोर्ते ने बताया कि प्रियंका के शव के पास एक चाकू मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
साथ ही, प्रियंका की रूममेट्स से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके। अधिकारी ने बताया कि जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।
यह भी पढ़ें: धमतरी में पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला: हाईकोर्ट ने कहा- पुलिस की यातना से गई दुर्गेश की जान, दिया ये आदेश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें