RAIPUR: बढ़ती महंगाई के खिलाफ आज रायपुर में यूथ कांग्रेस में झांकी निकाली.झांकी में जीएसटी से लेकर पेट्रोल डीजल के दाम में गैस सिलेंडर खाने के तेल पढ़ाई लिखाई के सामान और अन्य मूलभूत चीजों की कीमत लगातार बढ़ने को लेकर को लेकर आज छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में यूथ कांग्रेस सड़क की लड़ाई पर उतर आई है. जिसे लेकर शहीदी स्मारक चौक से गांधी मैदान पर रैली निकाली गई.जिसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी आकाश शर्मा के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस ने रैली निकालकर महंगाई का विरोध किया… उनका कहना है कि लगातार देश में बढ़ती महंगाई से आम जनजीवन प्रभावित है सभी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में हम ने महंगाई के विरुद्ध आवाज उठाई है ताकि यह सड़क की लड़ाई और हमारी आवाज केंद्र तक पहुंचे.इस रैली में महंगाई के डायन का पुतला समेत अनुच्छेद को गाड़ी में रखकर रैली निकाली गई.
उधर करेला हुआ महंगा CG RAIPUR NEWS
तीज से पहले रायपुर के बाजारों में करेले की मांग बढ़ने के कारण और आपूर्ति में कमी की वजह से करेला महंगा हो चुका है। थोक में 80 रुपए और चिल्हर में 120 रुपए तक मिल रहा करेला। तीज से पहले बहनों को करू-भात खिलाने की परंपरा।