Advertisment

CG Raipur News: आज घर-घर पहुंचेगा अयोध्या का अक्षत कलश, प्रदेशवासी निभाएंगे भागीदारी

CG Raipur News: आज घर-घर पहुंचेगा अयोध्या का अक्षत कलश, प्रदेशवासी निभाएंगे भागीदारी, आज होगी विशेष पूजा

author-image
Preeti Dwivedi
CG Raipur News: आज घर-घर पहुंचेगा अयोध्या का अक्षत कलश, प्रदेशवासी निभाएंगे भागीदारी

CG Raipur News: श्रीराम लला की स्थापना के पुण्य कार्य में हर कोई अपनी भागीदारी निभाना चाहता है। इसी के चलते छत्तीसगढ़ में भी अयोध्या से न्यौता देने के लिए अक्षत कलश (Ayodhya Akshat Kalash) रायपुर पहुंचा है। जहां पर 3 करोड़ भक्तों को इसके लिए आमंत्रण भेजा जाएगा। जिसके चलते आज राजधानी के श्रीराम मंदिर (Raipur Shri Ram Mandir)  से कलश यात्रा निकलेगी।

Advertisment

अक्षत कलश का होगा वितरण

आज रायपुर में पहुंचा अक्षत कलश राममंदिर पहुंचेगा। यहां से सभी जिलों के प्रतिनिधि अक्षत कलश लेने पहुंचेंगे। संघ और विहित के प्रतिनिधि रायपुर मंदिर पहुंचेगे। आपको बता दें संघ के आधार पर 34 जिलों के प्रतिनिधिमंडल रायपुर पहुंचे। हालांकि जो अक्षत कलश को लेकर अपने-अपने जिलों में जाएंगे। छत्तीसगढ़ में 3 करोड़ लोगों को न्यौता देने का लक्ष्य रखा गया है।

विश्व हिन्दू परिषद चलाएगा विशेष अभियान

आपको बता दें बीते दिनों से अयोध्या कलश अलग-अलग राज्यों में अक्षत कलश श्रीराम लला की स्थापना न्यौता लेकर निकला है। इसके तहत घर-घर जाकर भक्तों को न्यौता दिया जा रहा है। इसके लिए आरएसएस (RSS) और विश्व हिंदू परिषद द्वारा विशेष अभियान चला रहा है। अयोध्या से लाए गए अक्षत कलश को आज सभी जिलों में भेजा जाएगा।

आज होगी विशेष पूजा

आपको बता दें इसके लिए 30 नवंबर को विशेष अक्षत कलश अयोध्या से रायपुर पहुंचा था। यहां के श्रीराम मंदिर में अक्षत कलश रखा गया। जिसके बाद अब आज यानि 1 दिसंबर को इसके लिए विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। इसके बाद मंदिर में आकर जिला के प्रतिनिधियों को इसका वितरण किया जाएगा ।

Advertisment

Search Terms: cg news, cg hindi news, ayodhya ramlala sthapna,  ayodhya akshat kalash, raipur news, bansal news

raipur news CG hindi news CG news Bansal News ayodhya akshat kalash ayodhya ramlala sthapna
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें