Advertisment

रायपुर में गरजेंगे सुपरक्रॉस बाइकर्स: आउटडोर स्टेडियम में आज से दो दिवसीय नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग महोत्सव की शुरुआत

Raipur Supercross Bike Racing: रायपुर में गरजेंगे सुपरक्रॉस बाइकर्स, आउटडोर स्टेडियम में आज से दो दिवसीय नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग महोत्सव की शुरुआत

author-image
Harsh Verma
रायपुर में गरजेंगे सुपरक्रॉस बाइकर्स: आउटडोर स्टेडियम में आज से दो दिवसीय नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग महोत्सव की शुरुआत

Raipur Supercross Bike Racing: राजधानी रायपुर (Raipur) के बूढ़ापारा स्थित आउटडोर स्टेडियम में शनिवार से दो दिनों तक चलने वाली नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग प्रतियोगिता का रोमांच देखने को मिलेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ मोटरस्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। देशभर से करीब 115 प्रोफेशनल राइडर्स इस शानदार मुकाबले में हिस्सा लेंगे। वहीं, छत्तीसगढ़ के 50 चयनित राइडर्स में से बेस्ट राइडर्स को ट्रैक पर अपने हुनर दिखाने का मौका मिलेगा।

Advertisment

“सेफ रेसिंग-सेफ राइडिंग-सेफ ड्राइविंग” थीम पर प्रतियोगिता

इस रेसिंग प्रतियोगिता की थीम “सेफ रेसिंग-सेफ राइडिंग-सेफ ड्राइविंग” रखी गई है। इसका उद्देश्य युवाओं को यह संदेश देना है कि रोमांच के साथ सुरक्षा भी जरूरी है। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता पूरी तरह से नेशनल सुपरक्रॉस के नियमों (National Supercross Rules) के तहत आयोजित की जा रही है और सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है।

तैयार हुआ खास जंपिंग ट्रैक

आउटडोर स्टेडियम (Outdoor Stadium) के पूरे मैदान को समतल करने के बाद 3 से 5 फीट ऊंचे जंपिंग ट्रैक (Jumping Track) बनाए गए हैं। राइडर्स को इस ट्रैक पर गति नियंत्रण के साथ कई बाधाओं (Obstacles) का सामना करना होगा। वहीं, फ्री स्टाइल मोटोक्रॉस (Freestyle Motocross) के लिए 13 फीट ऊंचे हर्डल ट्रैक (Hurdle Track) की भी विशेष तैयारी की गई है।

छोटे राइडर्स की खास तैयारी

इस प्रतियोगिता में 10 साल से कम उम्र के बच्चों को भी प्रदर्शन का अवसर दिया जाएगा। आयोजक समिति उनकी मेडिकल जांच और सुरक्षा मानकों की जांच के बाद ही अनुमति देगी। देश की सबसे कम उम्र की राइडर (Youngest Rider) ऐलिना मंसूर (Aelina Mansoor), जिन्होंने 9 साल की उम्र में ही नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, अब 14 वर्ष की हो चुकी हैं और रायपुर की इस प्रतियोगिता में भी भाग ले रही हैं।

Advertisment

नामी कंपनियों के राइडर्स का जमावड़ा

इस नेशनल सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप (National Supercross Championship) में यामाहा (Yamaha), टीवीएस (TVS) और होंडा (Honda) जैसी नामी कंपनियों के राइडर्स भी शामिल हो रहे हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्ज्वल ने बताया कि यह प्रतियोगिता देश में मोटरस्पोर्ट्स (Motorsports) को नई ऊंचाई देने का प्रयास है।

यह भी पढ़ें: CG: सरकारी विभागों की कार्यशैली पर HC सख्त, कहा- ईमानदारी और प्रतिबद्धता से करें काम, रिटायर्ड कर्मी के खिलाफ अपील खारिज

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें