Advertisment

रायपुर में युवक की बेरहमी से हत्या: मां से विवाद के बाद बेटे और उसके दोस्तों ने डुबो-डुबोकर ली जान, लाश पटरी पर फेंकी

Raipur Crime News: रायपुर में युवक की बेरहमी से हत्या, मां से विवाद के बाद बेटे और उसके दोस्तों ने डुबो-डुबोकर ली जान, लाश पटरी पर फेंकी

author-image
Harsh Verma
Raipur Crime News

Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। खमतराई थाना क्षेत्र (Khamtarai Thana Area) के उरकुला इलाके में युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक को पहले बुरी तरह पीटा, फिर उसका गला दबाया और कई बार पानी में डुबो-डुबोकर जान ले ली।

Advertisment

हत्या के बाद लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया ताकि घटना आत्महत्या लगे। लेकिन साजिश का पर्दाफाश तब हुआ जब ट्रेन के लोको पायलट (Loco Pilot) ने शव को देख लिया।

मां से विवाद बना जानलेवा

मृतक की पहचान खमतराई निवासी ओमकार (Omkar) के रूप में हुई है। आरोप है कि ओमकार शराब के नशे में अजय दास मानिकपुरी (Ajay Das Manikpuri) की मां लक्ष्मी दास (Laxmi Das) से विवाद कर रहा था। इसी विवाद के बाद अजय दास, भानु दास मानिकपुरी (Bhanu Das Manikpuri) और अन्य दोस्तों ने ओमकार को निशाना बनाया।

9-10 सितंबर की रात संजय निषाद (Sanjay Nishad) के घर पर मौजूद ओमकार को आरोपियों ने पहले पीटा, फिर ई-रिक्शा में बैठाकर उरकुला रेलवे स्टेशन के पास सुनसान जगह ले गए। यहां उनके साथ कमलेश दास (Kamlesh Das) और पीकेश दास (Pikesh Das) भी जुड़ गए। चारों ने मिलकर ओमकार को फिर से मारा और उसकी हत्या कर दी।

Advertisment

लाश को पटरी पर फेंका, पर ट्रेन से नहीं कटी

[caption id="" align="alignnone" width="363"]publive-image युवक का गला दबाया और कई बार पानी में डुबो-डुबोकर जान ले ली।[/caption]

हत्या के बाद आरोपियों ने ओमकार का शव पटरी पर फेंक दिया ताकि यह आत्महत्या लगे। लेकिन ट्रेन धीमी रफ्तार से गुजर रही थी, इसलिए लोको पायलट ने शव देख लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव पर चोट के गंभीर निशान थे।

ये चार आरोपी गिरफ्तार
  • भानु दास मानिकपुरी (Bhanu Das Manikpuri), उम्र 20 वर्ष, मूल निवासी बलौदाबाजार
  • पीकेश दास (Pikesh Das), उम्र 20 वर्ष, निवासी खमतराई
  • कमलेश दास (Kamlesh Das), उम्र 21 वर्ष, निवासी बंजारी नगर, रायपुर
  • संजय निषाद (Sanjay Nishad), उम्र 18 वर्ष, निवासी आजाद नगर चौक, रायपुर
Advertisment

पुलिस जांच में हुआ खुलासा

जांच में पुलिस को एक ई-रिक्शा लावारिस हालत में मिला। इसके जरिए पुलिस आरोपियों तक पहुंची। मोबाइल ट्रेस करने पर मृतक का फोन संजय निषाद के पास मिला। पूछताछ में भानु दास मानिकपुरी का नाम सामने आया और पुलिस ने 27 सितंबर को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, मुख्य आरोपी अजय दास मानिकपुरी अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें: NHM Strike Update: एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, लेकिन मांगें अब भी अधूरी; स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें