Advertisment

CG के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में फिर हुई चोरी: महिला मरीज का मोबाइल और पर्स उड़ाया, गार्ड सीसीटीवी में कैद

Raipur Mekahara Theft Case: CG के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में फिर हुई चोरी, महिला मरीज का मोबाइल और पर्स उड़ाया, गार्ड सीसीटीवी में कैद

author-image
Harsh Verma
CG के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में फिर हुई चोरी: महिला मरीज का मोबाइल और पर्स उड़ाया, गार्ड सीसीटीवी में कैद

Raipur Mekahara Theft Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल (Dr. Bhimrao Ambedkar Memorial Hospital), जिसे आमतौर पर मेकाहारा (Mekahara) के नाम से जाना जाता है, एक बार फिर चोरी की घटना को लेकर सुर्खियों में है। 25 जून की रात करीब 12 बजे ICU के सामने एक महिला मरीज का पर्स और मोबाइल चोरी हो गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में चोरी करता हुआ खुद सिक्योरिटी गार्ड नजर आ रहा है।

Advertisment

यह घटना कार्डियक केयर यूनिट (हृदय रोग विभाग) के सामने हुई, जहां महिला मरीज बेहोशी की हालत में लेटी हुई थी। फुटेज में ‘कॉल मी सर्विस’ (Call Me Services) के गार्ड को महिला के पर्स को चुपचाप उठाकर ले जाते हुए देखा जा सकता है। विवाद के बाद जब महिला के परिजनों ने हंगामा किया, तब जाकर अस्पताल प्रशासन ने सीसीटीवी खंगाली और सच्चाई सामने आई।

सुरक्षा पर सवाल, हफ्तेभर में दूसरी चोरी

publive-image

महज सात दिन पहले भी इसी अस्पताल में चोरी की एक घटना हुई थी। नवापारा (जिला रायगढ़) निवासी केवल साहू अपने मौसाजी के इलाज के सिलसिले में मेकाहारा आए थे। तभी दिनदहाड़े किसी ने उनका पर्स चुरा लिया, जिसमें दो मोबाइल और ₹40,000 कैश थे। उन्होंने मौदहापारा थाने में इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

सिक्योरिटी सिस्टम पूरी तरह फेल

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। सवाल उठ रहे हैं कि जिन गार्ड्स को मरीजों की सुरक्षा में तैनात किया गया है, वही अगर चोर बन जाएं तो मरीज कैसे सुरक्षित रहेंगे? अस्पताल प्रबंधन ने आरोपी गार्ड से पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन घटना का वीडियो वायरल होने के बाद वहां बवाल मच गया है।

Advertisment

पत्रकारों से दुर्व्यवहार के बाद बना नया प्रोटोकॉल

कुछ दिन पहले मेकाहारा में कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के साथ भी सिक्योरिटी गार्ड और बाउंसरों ने बदसलूकी की थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया कवरेज के लिए नया प्रोटोकॉल लागू किया था, लेकिन पत्रकारों के विरोध के बाद इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया।

यह भी पढें: CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस, जिला स्तर के 34 अफसर हुए इधर से उधर, देखें लिस्ट

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें