Advertisment

रायपुर की युवती के ऑपरेशन सिंदूर पर पोस्ट से बवाल: हिंदू संगठनों ने किया विरोध, लूजिना खान ने पोस्ट डिलीट कर मांगी माफी

Raipur News: रायपुर की युवती के ऑपरेशन सिंदूर पर पोस्ट से बवाल, हिंदू संगठनों ने किया विरोध, लूजिना खान ने पोस्ट डिलीट कर मांगी माफी

author-image
Harsh Verma
Raipur News

Raipur News: रायपुर की यूट्यूबर लूजिना खान (YouTuber Loozina Khan) एक इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram Post) के चलते सोशल मीडिया पर विवादों के घेरे में आ गई हैं। पोस्ट में उन्होंने भारतीय सेना के “ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)” पर सवाल उठाए, जिसे कई हिंदू संगठनों (Hindu Organisations) ने देश विरोधी करार दिया।

Advertisment

मामला तूल पकड़ते ही बजरंग दल (Bajrang Dal) और विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने में पहुंचकर कार्रवाई की मांग की।

विवादित पोस्ट में सेना पर लगाए गंभीर आरोप

लूजिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था कि पहल्गाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) की निंदा करते हैं, लेकिन भारतीय सेना ने बदले की कार्रवाई में निर्दोष बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बनाया।

उन्होंने लिखा कि इस तरह के हमले “हीरोइक” नहीं होते, ये सिर्फ टेम्परेरी वाहवाही (Temporary Praise) के लिए किए जाते हैं। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लूजिना को तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

Advertisment

हिंदू संगठनों का विरोध, गिरफ्तारी की मांग

बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा ने युवती की पोस्ट को देश की सुरक्षा और सेना के अपमान के रूप में देखा। उन्होंने कहा कि जो लोग आतंकियों का समर्थन करते हैं, उन्हें कानून के तहत कड़ी सजा मिलनी चाहिए। संगठन ने युवती की सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच और गिरफ्तारी की मांग की है।

लूजिना खान ने पोस्ट डिलीट कर मांगी माफी

विवाद बढ़ता देख लूजिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट कर दी और सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी। उन्होंने लिखा—
“भारतीय सेना की बहादुरी पर मुझे गर्व है। मेरी पोस्ट अनजाने में और बिना पूरी सोच के की गई थी।

पढ़ने के बाद मुझे भी अपनी गलती का एहसास हुआ और मैंने पोस्ट हटा दी। किसी की भावना आहत हुई हो तो मैं दिल से माफी मांगती हूं।”

Advertisment

यह भी पढ़ें: रायगढ़ पशु चिकित्सा विभाग में 2012 की चतुर्थ श्रेणी भर्ती निरस्त: 44 कर्मचारियों की नौकरी गई, अनियमितता के आरोप साबित

यह भी पढ़ें: CG News:सर्पदंश की झूठी कहानी का भंडाफोड़, पुलिस ने डॉक्टर, वकील समेत 5 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज, जानें पूरा मामला

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें