Advertisment

रायपुर में लूटेरी दुल्हन का भांडाफोड़: चार शादियां कर ऐंठे लाखों, शादी के बाद करती थी ब्लैकमेल

Raipur Looteri Dulhan: रायपुर में लूटेरी दुल्हन का भांडाफोड़, चार शादियां कर ऐंठे लाखों, शादी के बाद करती थी ब्लैकमेल

author-image
Harsh Verma
Raipur Looteri Dulhan

हाइलाइट्स

  • रायपुर में एक लूटेरी दुल्हन का पर्दाफाश 
  • पति व ससुराल वालों से दहेज प्रताड़ना के नाम पर लाखों रुपये ऐंठे
  • कोर्ट के आदेश पर दुल्हन और उसकी मां के खिलाफ FIR दर्ज
Advertisment

Raipur Looteri Dulhan: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में एक लूटेरी दुल्हन (Fraud Bride) का खुलासा हुआ है। इस महिला ने चार शादियां (Multiple Marriages) कीं और फिर दहेज प्रताड़ना का झूठा केस दर्ज कराकर लाखों रुपये वसूल लिए। इस धोखाधड़ी में उसकी मां भी शामिल थी।

शादी के बाद करती थी ब्लैकमेल

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी महिला शादी के लिए विभिन्न सामाजिक ग्रुप (Social Groups) में अपना बायोडाटा (Biodata) भेजती थी। शादी के बाद वह पति को दहेज प्रताड़ना (Dowry Harassment Case) का डर दिखाकर पैसे ऐंठती थी।

शिकायत के बाद हुआ खुलासा

यह मामला तब सामने आया जब रायपुर के शुभम देवांगन (Shubham Devangan - बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शुभम की शादी मई 2023 में पूजा देवांगन उर्फ़ गीतांजलि (Pooja Devangan alias Geetanjali) से हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद ही पूजा ने घर में झगड़े शुरू कर दिए और अलग रहने की जिद करने लगी।

Advertisment

चार शादियां कर चुकी थी महिला

शुभम को संदेह हुआ, तो उसने पूजा के अतीत की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि पूजा ने 2015 से 2023 के बीच चार शादियां कीं और हर बार खुद को कुंवारी (Unmarried) बताकर दूल्हों को धोखा दिया।

पूजा ने पहले उमेश देवांगन (Umesh Devangan), पुरुषोत्तम देवांगन (Purushottam Devangan) और लोकनाथ देवांगन (Loknath Devangan) से शादी की थी। शादी के बाद वह दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराने की धमकी देकर लाखों रुपये ऐंठती थी।

गहने और पैसे लेकर मायके भागी

शादी के कुछ महीनों बाद पूजा ने शुभम के घर से 5 लाख रुपये के गहने (Jewellery Worth 5 Lakh) चुरा लिए और फिर मायके चली गई। जब शुभम ने छानबीन की, तो उसे पूजा के शादी के नाम पर किए गए इस बड़े षड्यंत्र (Marriage Fraud) के बारे में पता चला।

Advertisment

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR

शुभम ने इस मामले में पुलिस और कोर्ट का सहारा लिया। करीब 8 महीने की सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस को पूजा देवांगन और उसकी मां गायत्री देवांगन (Gayatri Devangan) के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) और षड्यंत्र (Conspiracy) का केस दर्ज करने के आदेश दिए।

मुजगहन थाना प्रभारी आशीष राजपूत (Ashish Rajput) ने बताया कि महिला की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और अन्य पीड़ितों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।

पुलिस की अपील

पुलिस ने लोगों से शादी से पहले पूरी जांच-पड़ताल (Background Verification) करने की अपील की है, ताकि इस तरह की धोखाधड़ी (Fraud Cases) से बचा जा सके।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बीजापुर में 50 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण: 14 पर 68 लाख रुपये का था इनाम, पीएम मोदी के दौरे से पहले किया सरेंडर

यह भी पढ़ें: नक्सलियों के IED विस्फोट में महिला की दर्दनाक मौत: महुआ बीनने गई महिला का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त, मौत

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें