/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raipur-Krishna-Janmashtami-Accident.webp)
AI Image
Raipur Krishna Janmashtami Accident: रायपुर (Raipur) के टाटीबंध (Tatibandh) स्थित इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple) में जन्माष्टमी (Janmashtami) के मौके पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही।
भजन, कीर्तन और पूजा-अर्चना में भक्त बड़ी श्रद्धा के साथ शामिल हुए। मंदिर के बाहर भीड़ इतनी बढ़ी कि पुलिस को यातायात व्यवस्था संभालने के लिए विशेष इंतजाम करने पड़े।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में युवक ने होम थिएटर को बनाया पार्सल बम: स्पीकर में बारूद भरकर प्रेमिका को किया गिफ्ट, ऐसे हुआ खुलासा
ट्रक की चपेट में आई महिला, मौके पर मौत
शाम होते-होते मंदिर के लिए जा रही एक महिला श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गई। मंदिर की ओर पैदल जा रही महिला को तेज रफ्तार ट्रक (Truck) ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस (Police) को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, ट्रक जब्त
घटना की सूचना पर आमानाका पुलिस (Amanaka Police) तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है और महिला की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी जा रही है।
दुर्ग मार्ग को किया गया बंद
हादसे के बाद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने रात 8 बजे से 12 बजे तक टाटीबंध ब्रिज (Tatibandh Bridge) से कुम्हारी पुल (Kumhari Pul) तक दुर्ग (Durg) जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया।
रायपुर से दुर्ग की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अमलेश्वर (Amleshwar) और मोतीपुर (Motipur) होकर अपने गंतव्य तक पहुंचे। पुलिस का कहना है कि इस व्यवस्था से मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक दबाव कम होगा और श्रद्धालुओं को सुरक्षित आवाजाही मिलेगी।
यह भी पढ़ें: कोरबा में आदिवासी विकास विभाग में 3.83 करोड़ रुपये की गड़बड़ी: फर्जी टेंडर और भुगतान का खुलासा, एफआईआर दर्ज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें