Advertisment

रायपुर के थ्री स्टार होटल में IAS अफसरों की वेलकम-फेयरवेल पार्टी: कार्ड वायरल होते ही बवाल मचा तो रद्द हुआ कार्यक्रम

CG IAS Party Cancelled: रायपुर के थ्री स्टार होटल में IAS अफसरों की वेलकम-फेयरवेल पार्टी, कार्ड वायरल होते ही बवाल मचा तो रद्द हुआ कार्यक्रम

author-image
Harsh Verma
CG IAS Party Cancelled

CG IAS Party Cancelled: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में एक थ्री स्टार होटल (Three Star Hotel) में होने वाली IAS अफसरों (IAS Officers) की वेलकम और फेयरवेल पार्टी (Welcome and Farewell Party) सोशल मीडिया पर उठे विवाद के बाद रद्द कर दी गई है। पार्टी का कार्ड वायरल होते ही सरकारी फिजूलखर्ची (Government Expenditure) और अफसरशाही पर जनता ने तीखा हमला बोला।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में खत्म हुई पंचायत सचिवों की हड़ताल: पंचायत मंत्री से मुलाकात के बाद फैसला, शासकीयकरण को लेकर हुआ ये निर्णय

कौन-कौन थे कार्यक्रम के केंद्र में?

यह पार्टी दो अफसरों के लिए रखी गई थी। पहले हैं IAS प्रसन्ना (IAS Prasanna), जिन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) में संयुक्त सचिव (Joint Secretary) बनाया गया है और वे प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं। दूसरे हैं एस. भारतीदासन (S. Bhartidasan), जिन्हें छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) का सचिव नियुक्त किया गया है।

[caption id="" align="alignnone" width="690"]publive-image रायपुर के होटल सायाजी में होनी थी पार्टी[/caption]

Advertisment

 ऐसे आयोजनों नहीं छपता कार्ड 

पार्टी का आयोजन 21 अप्रैल को होटल सायाजी (Hotel Sayaji) में होना था। आमतौर पर ऐसे आयोजनों का कोई औपचारिक निमंत्रण कार्ड नहीं छपता, लेकिन उच्च शिक्षा आयुक्त जेपी पाठक (JP Pathak) ने इस बार अलग रास्ता अपनाया और न केवल बड़ी पार्टी रखी बल्कि विधिवत कार्ड भी छपवा दिया।

वायरल कार्ड बना विवाद की जड़

कार्ड जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, फेसबुक (Facebook) और ट्विटर (Twitter) पर यूजर्स ने इसे सरकारी पैसों की बर्बादी करार दिया। लोग पूछने लगे कि क्या जनता के पैसे का इस तरह इस्तेमाल जायज है? कुछ ने इसे "अफसरशाही का अहंकार" बताया।

publive-image

सिर्फ आम जनता ही नहीं, खुद अफसरों के व्हाट्सएप ग्रुप में भी इस मुद्दे पर चर्चाएं तेज हो गईं। आखिरकार दोपहर में कार्यक्रम को रद्द करने का आधिकारिक आदेश (Official Order) जारी कर दिया गया। हालांकि आदेश में लिखा गया कि इस कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से कैंसिल किया जा रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिलासपुर हाईकोर्ट का अहम फैसला: आपसी सहमति से तलाक के बाद भी पत्नी को मिलेगा गुजारा भत्ता, यह पति की नैतिक जिम्मेदारी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें