Advertisment

CG में महिला से हैवानियत: पत्नी के मोबाइल देखने से नाराज पति ने पत्नी को दूसरी मंजिल से फेंका, जानिए क्या था पूरा मामला

CG Raipur Crime: पति को पत्‍नी ने खाना नहीं दिया तो दूसरी मंजिल से फेंका; गंभीर, मोबाइल में थी व्‍यस्‍त महिला, मामला गुढियारी थाना के विकास नगर का है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Raipur Crime

CG Raipur Crime

CG Raipur Crime: छत्‍तीसगढ़ रायपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां पति ने पत्‍नी को खाना नहीं देने पर दूसरी मंजिल से फेंक दिया। जिसे गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि पत्‍नी मोबाइल देखने में व्‍यस्‍त थी। इससे नाराज होकर पति ने इस घटना को अंजाम दिया है। यह पूरा मामला गुढियारी थाना के विकास नगर का है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1871827402143535190

जानकारी मिली है कि गुढियारी थाना इलाके के विकास नगर निवासी सुनील जनबंधु काम से लौटा था। घर में उसे पत्‍नी (CG Raipur Crime) ने खाना नहीं दिया। जबकि पत्‍नी मोबाइल देखने में व्‍यस्‍त थी। इसी बीच दोनों के बीच मोबाइल को लेकर कहासुनी हो गई और यह विवाद में बदल गया। इससे पति इतना आक्रोशित हो गया कि तेश में आकर उसने अपनी पत्‍नी को घर की बाल्‍कनी से नीचे फेंक दिया। वह दूसरी मंजिल पर निवास करता है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में एशिया का दूसरा बड़ा चर्च: जशपुर कुनकुरी के गिरजाघर में 7 नंबर का विशेष महत्‍व, एक बिम के सहारे टिकी 7 छत

महिला की हालत गंभीर

CG Raipur Crime House

पति ने पत्‍नी को दूसरी मंजिल से फेंक दिया। दो मंजिला (CG Raipur Crime) मकान से गिरी पत्‍नी सपना को गंभीर चोंटे आईं। उसे गंभीर हालत में डीकेएस हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्‍या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अरोपी पति को अरेस्‍ट कर लिया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Weather Update: MP-CG में सीजन का पहला मावठा गिरा, अगले चार दिनों तक ठंड में रहेगी गिरावट 

ये बात भी आ रही सामने

बताया जा रहा है कि पत्‍नी मोबाइल पर व्‍यस्‍त थी। पति ने आरोपी पति सुनील जनबंधु (CG Raipur Crime) को खाना नहीं दिया। इस पर आरोपी ने उसकी बेटी की पिटाई शुरू कर दी। इस पर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद गुस्‍से में आकर पति ने पत्‍नी को दूसरी मंजिल से फेंक दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी शराबी भी है।

raipur police CG Raipur Crime
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें