Raipur Gitti Price Hike: रायपुर में अब मकान बनवाना पहले से भी महंगा हो गया है। बरसात से पहले ही रेत और गिट्टी खदान मालिकों ने अपने रेट बढ़ा दिए हैं। इस बढ़ोतरी का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा।
बढ़ गई गिट्टी की कीमत
गिट्टी खदान एसोसिएशन ने एक जून से नई रेट लिस्ट जारी कर दी है। पहले गिट्टी 18 से 20 रुपए प्रति फीट के भाव पर मिलती थी, लेकिन अब इसकी कीमत बढ़ाकर 30 रुपए प्रति फीट कर दी गई है। पहले 700 फीट के वैगन की कीमत 12,600 से 14,000 रुपए थी, लेकिन अब यही वैगन 21,000 रुपए तक में मिल रहा है।
वजन के हिसाब से खरीद की सलाह, सप्लायर्स से विवाद
गिट्टी की सप्लाई को लेकर खदान मालिकों और सप्लायर्स के बीच विवाद भी है। खदान मालिकों का कहना है कि गिट्टी वजन के हिसाब से बेची जानी चाहिए, क्योंकि अगर इसे वाहन फीट में दिया जाता है, तो सप्लायर्स कम सामग्री दे रहे हैं। ऐसी शिकायतें मिली हैं कि 600 फीट की जगह 550 फीट ही सप्लाई की जा रही है।
खनिज विभाग की सख्ती और जुर्माना भी वजह
खबरों के मुताबिक खान विभाग बिना पिट पास वाले वाहनों पर भारी जुर्माना लगा रहा है। पहले खदानों में रॉयल्टी की चोरी होती थी, जिससे गिट्टी सस्ते दामों पर मिल जाती थी। अब कार्रवाई के डर से खदान मालिक कीमतें बढ़ा रहे हैं।
गिट्टी सिंडिकेट का भी दबदबा
जैसे रेत घाट पर सिंडिकेट का कब्जा रहता है, वैसे ही गिट्टी खदानों पर भी रसूखदार लोगों का दबदबा है। इन लोगों का सरकार में प्रभाव है, जिससे उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। यही वजह है कि पूरे सिंडिकेट ने मिलकर एक साथ कीमतें बढ़ा दी हैं।
Raipur Property Tax Payment: अब जमा कर सकेंगे प्रॉपर्टी टैक्स, पेमेंट विंडो फिर से शुरू, नहीं बढ़ाया यूजर चार्ज