Advertisment

Raipur Gitti Price Hike: आम आदमी को बड़ा झटका, मकान बनाना हुआ और महंगा, बढ़ गए गिट्टी के दाम

Raipur Gitti Price Hike: रायपुर में मानसून शुरू होने से पहले ही गिट्टी के दाम बढ़ा दिए गए हैं। अब मकान और निर्माण कार्य महंगे होंगे। कीमतें 18 से बढ़कर 30 रुपए प्रति फीट तक पहुंची हैं। Gitti prices in Raipur have increased even before monsoon. Construction costs to rise as rates go up to ₹30 per feet.

author-image
Ashi sharma
Raipur Gitti Price Hike

Raipur Gitti Price Hike

Raipur Gitti Price Hike: रायपुर में अब मकान बनवाना पहले से भी महंगा हो गया है। बरसात से पहले ही रेत और गिट्टी खदान मालिकों ने अपने रेट बढ़ा दिए हैं। इस बढ़ोतरी का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा।

Advertisment

बढ़ गई गिट्टी की कीमत

गिट्टी खदान एसोसिएशन ने एक जून से नई रेट लिस्ट जारी कर दी है। पहले गिट्टी 18 से 20 रुपए प्रति फीट के भाव पर मिलती थी, लेकिन अब इसकी कीमत बढ़ाकर 30 रुपए प्रति फीट कर दी गई है। पहले 700 फीट के वैगन की कीमत 12,600 से 14,000 रुपए थी, लेकिन अब यही वैगन 21,000 रुपए तक में मिल रहा है।

वजन के हिसाब से खरीद की सलाह, सप्लायर्स से विवाद

गिट्टी की सप्लाई को लेकर खदान मालिकों और सप्लायर्स के बीच विवाद भी है। खदान मालिकों का कहना है कि गिट्टी वजन के हिसाब से बेची जानी चाहिए, क्योंकि अगर इसे वाहन फीट में दिया जाता है, तो सप्लायर्स कम सामग्री दे रहे हैं। ऐसी शिकायतें मिली हैं कि 600 फीट की जगह 550 फीट ही सप्लाई की जा रही है।

खनिज विभाग की सख्ती और जुर्माना भी वजह

खबरों के मुताबिक खान विभाग बिना पिट पास वाले वाहनों पर भारी जुर्माना लगा रहा है। पहले खदानों में रॉयल्टी की चोरी होती थी, जिससे गिट्टी सस्ते दामों पर मिल जाती थी। अब कार्रवाई के डर से खदान मालिक कीमतें बढ़ा रहे हैं।

Advertisment

गिट्टी सिंडिकेट का भी दबदबा

जैसे रेत घाट पर सिंडिकेट का कब्जा रहता है, वैसे ही गिट्टी खदानों पर भी रसूखदार लोगों का दबदबा है। इन लोगों का सरकार में प्रभाव है, जिससे उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। यही वजह है कि पूरे सिंडिकेट ने मिलकर एक साथ कीमतें बढ़ा दी हैं।

Raipur Property Tax Payment: अब जमा कर सकेंगे प्रॉपर्टी टैक्स, पेमेंट विंडो फिर से शुरू, नहीं बढ़ाया यूजर चार्ज

रायपुर नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने वालों को बड़ी राहत दी है। लगभग एक महीने से बंद पड़ी संपत्तिकर की पेमेंट विंडो अब फिर से शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही 3.5 लाख से ज्यादा लोग अब अपना टैक्स जमा कर सकेंगे।

इस बार एक और राहत भरी खबर यह है कि नगर निगम ने फिलहाल यूजर चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। इसका मतलब यह है कि लोगों को इस साल भी उतना ही टैक्स देना होगा, जितना पिछले साल देना पड़ा था। पढ़ें पूरी खबर

Advertisment
Raipur gitti price hike construction cost increased house building cost Raipur gitti rate per feet gravel price Raipur sand gravel syndicate गिट्टी की कीमत बढ़ी रायपुर निर्माण लागत मकान बनाना महंगा गिट्टी रेट लिस्ट रेत गिट्टी सिंडिकेट गिट्टी फीट रेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें