Advertisment

CG News: गौतम गंभीर 13 अप्रैल को रायपुर में करेंगे CricFest 2025 का उद्घाटन, युवाओं को सिखाएंगे क्रिकेट की बारीकियां

CG CricFest 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर 13 अप्रैल 2025 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे।

author-image
Vishalakshi Panthi
CG CricFest 2025 Gautam Gambhir

हाइलाइट्स: 

  • 13 अप्रैल को रायपुर पहुंचेंगे गौतम गंभीर।
  • गौतम गंभीर CricFest 2025 का उद्घाटन करेंगे। 
  • ट्रेनिंग कैम्प में विश्व स्तरीय कोच प्रशिक्षण देंगे।
Advertisment

CG CricFest 2025: छत्तीसगढ़ में क्रिकेट के भविष्य को नई दिशा देने जा रहे CricFest 2025 का 13 अप्रैल से शुभारंभ हो रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और दो बार विश्व कप विजेता टीम के नायक गौतम गंभीर रायपुर पहुंचेंगे। वे सुबह 9:30 बजे ओम्निया, कोर्टयार्ड बाय मैरियट के पास, आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

नेतृत्व और क्रिकेट बारीकियां सिखाएंगे गंभीर

गौतम गंभीर समारोह में चयनित छात्रों के साथ एक विशेष संवाद सत्र में भाग लेंगे, जहां वे उन्हें नेतृत्व, खेल की तकनीक और अनुशासन जैसे विषयों पर मार्गदर्शन देंगे। इस सत्र के जरिये खिलाड़ी न केवल गंभीर से प्रेरणा लेंगे, बल्कि क्रिकेट की बारीकियों को भी समझ सकेंगे। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री अरुण साव और छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जर्सी का अनावरण और ग्राउंड दौरा

समारोह के दौरान CricFest 2025 की आधिकारिक जर्सी का अनावरण भी किया जाएगा। इसके बाद गौतम गंभीर इमर्जिंग क्रिकेट अकादमी ग्राउंड, अवंती विहार का दौरा करेंगे, जहां वे स्टंप्स की पूजा कर ट्रेनिंग कैम्प का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।

Advertisment

विश्व स्तरीय कोच देंगे प्रशिक्षण

14 अप्रैल से शुरू हो रहे इस विशेष शिविर में क्रिकेट जगत की कई नामी हस्तियां प्रशिक्षण देंगी:

  • जोंटी रोड्स (दक्षिण अफ्रीका के महान फील्डर)
  • मयंक सिदाना (दिल्ली रणजी टीम के पूर्व चयनकर्ता)
  • सुहैल शर्मा (दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व स्काउट और इंडिया कैपिटल्स के सहायक कोच)
  • अतुल रानाडे (भारत के प्रमुख फील्डिंग कोच)
  • पंकज राव (भारत ए खिलाड़ी और छत्तीसगढ़ के जाने-माने क्रिकेटर)

इन सभी विशेषज्ञों के प्रशिक्षण से युवाओं को विश्वस्तरीय कोचिंग का अनुभव मिलेगा।

Advertisment

छात्रों के लिए खास तोहफा

इस अवसर को यादगार बनाने के लिए शिविर में शामिल छात्रों को विशेष CricFest जर्सी और गौतम गंभीर के हस्ताक्षर वाली टोपी भेंट की जाएगी।

CricFest 2025 का उद्देश्य 

CricFest 2025 न केवल छत्तीसगढ़ की क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, बल्कि यह राज्य को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर और मजबूती से स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम भी है। गौतम गंभीर और दिग्गज कोचों की मौजूदगी निश्चित रूप से प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगी।

Bilaspur High Court: बिलासपुर स्टेशन पर एम्बुलेंस नहीं मिलने पर हाईकोर्ट नाराज, स्वास्थ्य विभाग और रेलवे से जवाब तलब

Advertisment

Bilaspur-High-Court

Bilaspur High Court: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर कैंसर पीड़ित महिला को एम्बुलेंस सुविधा न मिलने और दंतेवाड़ा जिले में एम्बुलेंस की देरी से एक मरीज की मौत को गंभीर लापरवाही करार देते हुए राज्य सरकार और रेलवे को फटकार लगाई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

cg raipur news CG Cricket Training Camp Gautam Gambhir in Chhattisgarh CricFest 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें