Raipur Muslim Community Rally: राजधानी रायपुर (Raipur) में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज (Muslim Community) द्वारा एक विशाल जनआक्रोश रैली (Public Protest Rally) का आयोजन किया गया। यह रैली औलिया चौक (Auliya Chowk) से शुरू होकर कलेक्ट्रेट परिसर (Collectorate Premises) तक पहुंची।
इस रैली में समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिनमें पूर्व महापौर एजाज ढेबर (Former Mayor Ejaz Dhebar) भी मौजूद थे। प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टियां बांध रखी थीं और हाथों में तिरंगे तथा आतंकवाद विरोधी बैनर लिए हुए थे।
इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (Pakistan Prime Minister) का पुतला भी जलाया गया और जमकर नारेबाजी की गई।
गरियाबंद में भी मुस्लिम समाज ने दिखाया एकजुटता का संदेश
गरियाबंद (Gariaband) में भी जुमे की नमाज के बाद मस्जिद से तिरंगा चौक (Tiranga Chowk) तक एक शांतिपूर्ण रैली निकाली गई। इस रैली में भी सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिन्होंने “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “भारत माता की जय” और “हिंदुस्तान जिंदाबाद” जैसे नारे लगाए। आतंकवाद का पुतला जलाकर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
युवाओं से सोशल मीडिया पर संयम की अपील
रैली के आयोजकों और मुस्लिम समाज के नेताओं ने लोगों से अपील की कि वे आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहें और देश की एकता को हर हाल में मजबूत करें।
उन्होंने युवाओं को भी सोशल मीडिया पर फैल रहे नफरत भरे कंटेंट (Hate Content) से बचने और शांति व सौहार्द बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि भारत की ताकत उसकी विविधता (Diversity) और संविधान में निहित एकता (Unity) है, जिसे कोई तोड़ नहीं सकता।
स्थानीय प्रशासन ने की सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
रायपुर और गरियाबंद दोनों स्थानों पर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। रैली पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही और समाज ने अनुशासन का पालन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया।
देशभर में फैल रहा जनाक्रोश
पहलगाम हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान जाने के बाद पूरे देश में आक्रोश फैला है। छत्तीसगढ़ में मुस्लिम समाज का यह रुख दर्शाता है कि आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट है और किसी भी धर्म या समाज से ऊपर देशभक्ति की भावना है।
यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले में बाल-बाल बचा छत्तीसगढ़ का ये परिवार: बंदूक की नोक पर तीन बार अल्लाह-अल्लाह कहकर बचाई जान