Raipur Ganja Smuggling: राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गंज थाना क्षेत्र (Ganj Police Station) अंतर्गत तेलघानी नाका चौक (Telghani Naka Chowk) के पास स्थित मालधक्का रोड (Maldhakka Road) पर गांजा की तस्करी करते हुए चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। चौंकाने वाली बात यह रही कि पकड़े गए आरोपियों में दो युवतियां भी शामिल हैं, जो पूरी तरह तस्करी में लिप्त पाई गईं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दी दबिश
जानकारी के अनुसार 19 जून को गंज पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक और दो युवतियां संदिग्ध परिस्थिति में गांजा बेचने की तैयारी में हैं। इसके बाद एटीएस (ATS) और गंज थाना की संयुक्त टीम ने मालधक्का रोड पर दबिश देकर चारों को घेराबंदी कर पकड़ा।
पुलिस ने जब उनके ट्रॉली और पिट्ठू बैग की तलाशी ली, तो अंदर से 23 पैकेट गांजा (Ganja) बरामद हुआ।
23 किलो गांजा, मोबाइल और स्कूटी जब्त
जब्त गांजा का वजन 23 किलो 110 ग्राम बताया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 2.30 लाख रुपये है। इसके अलावा आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन और एक एक्सेस स्कूटी (Access Scooty) भी जब्त की गई है। कुल जब्ती की कीमत करीब 4.48 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
-
श्याम तांडी, पिता मतीराम तांडी, उम्र 35 वर्ष, निवासी कुम्हारी, जिला दुर्ग
-
शिवा बघेल, पिता नकुल बघेल, उम्र 35 वर्ष, निवासी सरस्वती नगर, रायपुर
-
निशा बग्गा, पिता परमेश्वर बग्गा, उम्र 26 वर्ष, निवासी भिलाई-3, जिला दुर्ग
-
ईशा बग्गा, पिता परमेश्वर बग्गा, उम्र 21 वर्ष, निवासी भिलाई-3, जिला दुर्ग
पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धारा 20बी के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: CG Media Ban Order: विरोध के बाद अस्पतालों में मीडिया बैन आदेश स्थगित, मुख्यमंत्री ने जताई थी नाराजगी, देखें आदेश