Advertisment

रायपुर में देर रात भीषण सड़क हादसा: कार सवार युवक की जलकर मौत, दो अन्य गंभीर घायल, तेज रफ्तार बनी जानलेवा

Raipur Road Accident: रायपुर में देर रात भीषण सड़क हादसा, कार सवार युवक की जलकर मौत, दो अन्य गंभीर घायल, तेज रफ्तार बनी जानलेवा

author-image
Harsh Verma
Raipur Road Accident

Raipur Road Accident: राजधानी रायपुर (Raipur) के नवा रायपुर (Nava Raipur) इलाके में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। सेक्टर-17 में तेज रफ्तार से दौड़ रही एक कार अचानक बिजली के पोल (Electric Pole) से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में तुरंत आग लग गई और कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर खाक हो गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें: सूरजपुर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट घोटाला: दूसरी फर्जी फर्म को 81 लाख से ज्यादा का भुगतान, पूर्व CMHO समेत 5 पर FIR

कार में फंसकर युवक की जिंदा जलकर मौत

नया रायपुर में रफ्तार का कहर : पोल से टकराकर कार बनी आग का गोला, युवक की मौत

इस दर्दनाक हादसे में गौतम सतवानी (Gautam Satwani) नामक युवक कार चला रहा था, जो गंभीर रूप से घायल होने के चलते कार से बाहर नहीं निकल सका और कार में ही जिंदा जल गया (Burnt Alive in Car)। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को कुछ समझने तक का मौका नहीं मिला।

दो साथी गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

गौतम के साथ कार में सवार उसके दो दोस्त प्रियांशु सचदेव (Priyanshu Sachdev) और अविराज (Aviraj) भी इस दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंची मंदिर हसौद थाना पुलिस (Mandir Hasaud Police) ने दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Advertisment

देर रात 2 बजे हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस

यह हादसा रात लगभग 2 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार, कार की स्पीड काफी अधिक थी और ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सीधे पोल से जा टकराई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और राहत दल मौके पर पहुंचा, जिन्होंने आग बुझाने और घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया।

मंदिर हसौद पुलिस थाना (Mandir Hasaud Police Station) ने हादसे के बाद FIR दर्ज कर ली है और अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार की इतनी तेज रफ्तार का कारण क्या था, लापरवाही, नशा या तकनीकी खराबी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 4 अधिकारी IG रैंक पर एम्पैनल: केंद्र ने 2007 बैच के 57 IPS और पुराने बैच के 8 अफसरों को भी किया एम्पैनल

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें