Raipur News: मिडिल ईस्ट में इजरायल और ईरान के बीच छिड़े भीषण युद्ध के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) से एक भावुक और चिंताजनक मामला सामने आया है। मोमिनपारा निवासी कासिम अली की बेटी, दामाद और दो मासूम पोते ईरान (Iran) में युद्धग्रस्त क्षेत्र में फंसे हुए हैं। परिवार को बीते कई दिनों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है जिससे घर में डर और तनाव का माहौल है।
बेटी की तबीयत भी बिगड़ी, ऑक्सीजन की पड़ी जरूरत
कासिम अली ने बताया कि उनकी 29 वर्षीय बेटी एमन जैदी और दामाद एजाज ईरान के कुंद शहर में रहते हैं। एजाज 2017 से धार्मिक शिक्षा के लिए वहां गया था। शादी के बाद एमन भी ईरान चली गई। दोनों के दो बेटे हैं जिनकी उम्र 5 और 3 साल है।
युद्ध के दौरान भारी बमबारी के चलते एमन की तबीयत बिगड़ गई थी। उसे सांस लेने में दिक्कत हुई और ऑक्सीजन (Oxygen Support) की जरूरत पड़ी। एजाज ने किसी तरह ऑक्सीजन का इंतज़ाम किया, लेकिन अब परिवार का बुधवार से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।
परिवार में पसरा तनाव, पत्नी की तबीयत भी बिगड़ी
कासिम अली और उनकी पत्नी प्रतिदिन वीडियो कॉल पर बच्चों से बात किया करते थे। अब कई दिन हो गए हैं जब कॉल या मैसेज का कोई जवाब नहीं आया। माइग्रेन (Migraine) और हाई ब्लड प्रेशर (High BP) से पीड़ित कासिम की पत्नी की हालत बिगड़ती जा रही है।
सरकार से सुरक्षित वापस लाने की मांग
कासिम अली ने भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार से अपील की है कि उनकी बेटी, दामाद और पोते-पोतियों को जल्द से जल्द भारत सुरक्षित लाया जाए।
एजाज मूल रूप से दमोह, मध्यप्रदेश (Damoh, Madhya Pradesh) का निवासी है और ईरान में मौलवियत की पढ़ाई कर रहा है। अब हालात ऐसे हैं कि उसका पूरा परिवार युद्ध के साए में जी रहा है।
यह भी पढ़ें: बस्तर में तीन मासूम बच्चों ने खा लिया जहरीला फल: समय रहते इलाज से टली अनहोनी, डॉक्टरों की सतर्कता से बची जान