Advertisment

रायपुर में 15 लाख लूट की गढ़ी गई कहानी का खुलासा: बोरवेल पार्ट्स कारोबारी ने MCX में नुकसान के बाद पुलिस को दिया झांसा

Raipur Loot Case Update: रायपुर में 15 लाख लूट की गढ़ी गई कहानी का खुलासा, बोरवेल पार्ट्स कारोबारी ने MCX में नुकसान के बाद पुलिस को दिया झांसा

author-image
Harsh Verma
Raipur Loot Case Update

Raipur Loot Case Update: राजधानी रायपुर (Raipur) के पंडरी थाना (Pandri Thana) क्षेत्र में 15 लाख रुपये की लूट (Loot) का मामला पूरी तरह फर्जी निकला। बोरवेल पार्ट्स कारोबारी चिराग जैन (Chirag Jain) ने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बनाई।

Advertisment

रायपुर SP लाल उमेद सिंह (Raipur SP Lal Umed Singh) ने बताया कि चिराग अपने बयान बार-बार बदल रहा था, जिससे पुलिस को शक हुआ। पूछताछ में सच सामने आया कि उसने MCX में भारी आर्थिक नुकसान (Loss) झेला था और कर्ज के दबाव में आकर यह झूठा केस दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें: रायपुर के युवकों की हत्या के बाद विक्ट्री पोज देते दिखे आरोपी: 3 दोस्तों का किया मर्डर, पुलिस वाहन में दिखाई बेशर्मी

कैसे हुआ पुलिस को शक?

[caption id="" align="alignnone" width="593"]publive-image सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस[/caption]

Advertisment

11 अगस्त को चिराग जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात बाइक सवारों ने रास्ता पूछने के बहाने रोककर 15 लाख रुपये नकद, सोने की चेन और अंगूठियां लूट लीं। पुलिस ने तुरंत शहरभर में नाकेबंदी कर दी और क्राइम ब्रांच (Crime Branch) समेत 6 टीमों ने जांच शुरू कर दी।

जांच में पुलिस ने 700 CCTV फुटेज खंगाले और 3 संदिग्धों के खिलाफ FIR भी दर्ज कर दी। लेकिन चिराग के लगातार बदलते बयान से पुलिस का शक गहराता गया।

मनगढ़ंत कहानी का खुलासा

पुलिस की सख्ती से पूछताछ के बाद चिराग ने कबूल किया कि कोई लूट नहीं हुई थी। उसने खुद ही नकली कहानी बनाई थी ताकि कर्जदारों से बच सके। MCX ट्रेडिंग (MCX Trading) में उसे बड़ा घाटा हुआ था और देनदारियां चुकाने के लिए उसने यह नाटक किया।

Advertisment

पुलिस की अगली कार्रवाई

अब पुलिस ने चिराग जैन के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज करने की तैयारी कर ली है। SP ने कहा कि इस मामले में जो भी संदिग्ध पहले पकड़े गए थे, उन्हें जांच के बाद निर्दोष साबित कर दिया जाएगा।

सबक और चेतावनी

यह मामला बताता है कि झूठी शिकायत दर्ज कराना न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि इससे निर्दोष लोगों की प्रतिष्ठा और समय भी बर्बाद होता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी स्थिति में गलत सूचना न दें, क्योंकि इसका नतीजा गंभीर हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh ration scam: छत्तीसगढ़ में राशन घोटाला, 7 हजार टन चावल गायब, 19 संचालकों पर FIR, सैकड़ों दुकानें निलंबित

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें