Advertisment

रायपुर में आबकारी विभाग का छापा: नकली सुरक्षा होलोग्राम और ढक्‍कन लगाकर बेच रहे थे शराब, टीम ने किया भंडाफोड़

Chhattisgarh Raipur Excise Department Raid Update; छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नकली सुरक्षा होलोग्राम और ढक्कन लगाकर शराब बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।

author-image
Sanjeet Kumar
Raipur Excise Raid

Raipur Excise Raid

Raipur Excise Raid: छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नकली सुरक्षा होलोग्राम और ढक्कन लगाकर शराब बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। आबकारी विभाग की टीम ने तेंदुआ गांव (Raipur Excise Raid) स्थित बीएच ढाबा और बीरगांव के लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स में छापामार कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

रायपुर जिले के आमानाका थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव में संचालित बीएच ढाबा में नकली होलोग्राम (Raipur Excise Raid) और ढक्कनों के जरिये शराब की अवैध बिक्री की जा रही थी। ढाबा संचालक संकटमोचन सिंह के पास से बड़ी मात्रा में नकली ढक्कन, फर्जी डिस्टलरी स्टिकर और सुरक्षा होलोग्राम शीट बरामद की गई हैं।

बीरगांव में बनते थे नकली होलोग्राम

छापेमारी में खुलासा हुआ कि बीरगांव के लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स (Raipur Excise Raid) में स्थित 'श्री गणेश प्रिंटर्स में नकली होलोग्राम और स्टिकर तैयार किए जा रहे थे। दुकान संचालक गणेश चौरसिया के पास से 371 नकली होलोग्राम शीट, प्रिंटिंग में उपयोग होने वाली पेन ड्राइव और मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: सिर्फ 99 रुपए में देखें केसरी 2, बस 1 दिन के लिए ऑफर!

अन्य जिलों में भी सप्लाई का शक

जांच में यह बात भी सामने आई है कि नकली सामग्री अन्य जिलों में भी भेजी जा रही थी। आबकारी विभाग ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। विभाग को नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर में मेडिकल छात्रा से दुष्‍कर्म: PHE के SDO ने शादी का साझा देकर किया रेप, प्रेग्‍नेंट हुई तो अबॉर्शन कराया

Raipur Excise Department raid liquor gang busted Laxmi Complex
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें