Advertisment

रायपुर से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट को लैंडिंग से पहले आंधी ने घेरा: पायलट की सूझबूझ से यात्रियों की बची जान

Raipur-Delhi Flight Incident: रायपुर से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट को लैंडिंग से पहले आंधी ने घेरा, पायलट की सूझबूझ से यात्रियों की बची जान

author-image
Harsh Verma
Raipur-Delhi Flight Incident

Raipur-Delhi Flight Incident: रविवार को रायपुर (Raipur) से दिल्ली (Delhi) जा रही इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) की फ्लाइट नंबर 6E 6313 को एक गंभीर हालात का सामना करना पड़ा। जैसे ही फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने ही वाली थी, अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया और तेज धूल भरी आंधी (Dust Storm) चलने लगी। इससे रनवे पर दृश्यता बेहद कम हो गई और लैंडिंग जोखिम भरी हो गई।

Advertisment

पायलट ने समय रहते लिया बड़ा फैसला

इस संकट के समय पायलट ने अत्यंत सूझबूझ का परिचय दिया। उन्होंने यात्रियों को सूचित किया कि दिल्ली में हवा की रफ्तार लगभग 80 किलोमीटर प्रति घंटा है, जिससे फ्लाइट की लैंडिंग सुरक्षित नहीं हो सकती। उन्होंने अप्रोच डिसकंटिन्यू (Approach Discontinued) करते हुए फ्लाइट को दोबारा ऊंचाई पर ले जाकर हवा में कई चक्कर लगाना शुरू किया।

हवा में चक्कर लगाकर किया गया समय का इंतजार

फ्लाइट ने लगभग 20 से 25 मिनट तक हवा में चक्कर लगाकर मौसम के शांत होने का इंतजार किया। इस दौरान पायलट लगातार एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के संपर्क में रहे और यात्रियों को हर अपडेट देते रहे, जिससे घबराहट की स्थिति ना बने। यात्रियों ने पायलट के इस पेशेवर रवैये की सराहना की।

सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों ने ली राहत की सांस

जब मौसम थोड़ा सामान्य हुआ, तब फ्लाइट ने सुरक्षित लैंडिंग की। लैंडिंग के बाद विमान में सवार सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली और एयरलाइन स्टाफ और पायलट की सूझबूझ के लिए आभार जताया। किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बीजापुर में सहायक और पंचायत सचिव की पिटाई से मचा बवाल: कर्मचारियों ने दी काम बंद आंदोलन की चेतावनी, 2 पुलिस जवान निलंबित

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें