Advertisment

सीजी रायपुर दामाखेड़ा आश्रम विवाद: पटाखा फोड़ने का बढ़ा विवाद, प्रदेश से जुटे कबीर पंथी, सुरक्षा में 800 जवान तैनात

CG Damakheda Ashram Controversy: सीजी रायपुर दामाखेड़ा आश्रम विवाद, पटाखा फोड़ने का बढ़ा विवाद, जुटे कबीर पंथी, सुरक्षा में 800 जवान तैनात

author-image
Sanjeet Kumar
CG Damakheda Ashram Controversy

CG Damakheda Ashram Controversy

CG Damakheda Ashram Controversy: छत्‍तीसगढ़ रायपुर, बलौदाबाजार के दामाखेड़ा कबीर पंथ आश्रम में पटाखे फोड़ने से उपजा विवाद थमा नहीं है। इस घटना को लेकर कबीर पंथ के अनुयायियों में गुस्सा है। जो अब लामबंद होने लगे हैं। बताया जा रहा है कि कबीर पंथ के धर्मगुरु प्रकाश मुनि नाम साहेब के आह्वान पर छत्तीसगढ़ समेत देशभर से उनके भक्त दामाखेड़ा पहुंच रहे हैं। यहां एक बड़ी सभा होगी।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1853418370290630878

आयोजन को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है। 800 जवानों को सुरक्षा व्यवस्था (CG Damakheda Ashram Controversy) के लिए लगाया गया है। वहीं इस मामले को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है। बीजेपी ने घटना के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि कबीर आश्रम के बाहर पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने मामले के 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन घटना को लेकर कबीर पंथियों में नाराजगी है।

1 नवंबर को फटाखा फोड़ने पर हुआ था विवाद

कबीर पंथ धर्म गुरु के आह्वान पर दामाखेड़ा (CG Damakheda Ashram Controversy) में सभा का आयोजन होगा। जहां हजारों की संख्या में कबीर अनुयायियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। बता दें कि 1 नवंबर को कबीर आश्रम में फटाका फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले को लेकर तब से कबीर पंथियों में नाराजगी है।

शिकायत के बाद 16 आरोपी हो चुक हैं अरेस्‍ट

सिमगा थाना क्षेत्र अंतर्गत दामाखेड़ा (CG Damakheda Ashram Controversy) के कबीर आश्रम में 1 नवंबर को कुछ उपद्रवियों के द्वारा फटाखा फोड़ा गया था। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। तब से कबीर पंथियों में उक्त मामले को लेकर नाराजगी है। आज 4 नवंबर दिन सोमवार को कबीर पंथ के धर्मगुरु प्रकाश मुनि नाम साहेब के आह्वान पर पूरे देश से सैकड़ों अनुयायी दामाखेड़ा में एकत्रित हो रहे हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ नेशनल हाईवे पर हादसा: रायपुर-बिलासपुर रोड में निकली छड़ बोलेरो के टायर में घुसी, पलटने से 3 की मौत, 4 घायल

बड़ी सभा का किया जाएगा आयोजन

दामाखेड़ा आश्रम में एक बड़ी सभा का आयोजन (CG Damakheda Ashram Controversy) किया जाएगा। इसे लेकर बलौदाबाजार पुलिस पूरी मुस्तैदी से तैनात है। यहां 800 पुलिस जवान तैनात है। वहीं इस मामले को लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है।

प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए इस पूरे घटना क्रम के लिए कांग्रेस के प्रमुख नेताओं को जिम्मेदार बताया। उन्‍होंने कहा कि आरोपियों के साथ चरणदास महंत की 10 फोटो भी दिखा सकते हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में डॉक्‍टर पर हमला: दुर्ग में इलाज कराने आए मरीज ने डॉक्‍टर को पीटा, IMA हॉस्पिटल में फीस मांगने पर विवाद

raipur news chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Firecrackers raipur police Devotees Balodabazar News Balodabazar police Damakheda Kabirpanthis Ashram Prakash Muni Saheb CG Damakheda Ashram Controversy Kabir Panthi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें